भोजपुरी फिल्म ‘हथियार’, ‘ले आइब दुल्हनिया पाकिस्तान से’, जैसी हिट फिल्मो में नजर आने वाले एक्शन हीरो विशाल सिंह की नई रोमांटिक फिल्म “दिलदार से दिल लागल” का ऑफिसियल ट्रेलर 19 दिसम्बर को एस आर के म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जायेगा। संस्कृति फिल्म्स क्रियेशन के बैनर तले बनी फ़िल्म में विशाल सिंह और तनुश्री चटर्जी की रोमांटिक जोड़ी एक साथ नजर आयेंगी ।
इस फिल्म के निर्देशक विशाल यादव ने कहा कि पूरी फ़िल्म बनकर कई महीना पहले से ही तैयार चुका है लेकिन कोविड 19 के कारण फ़िल्म के ट्रेलर रिलीजिंग की तारीख नही रखी जा रही थी अब स्थिति सामान्य हो चुका है ऐसे में 19 दिसम्बर को बड़े पैमाने पर इसका ट्रेलर रिलीज किया जायेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग उत्तर प्रदेश के कई खूबसूरत लोकेशनों पर की गई है. इस फिल्म में कुल 8 गाने है. इस फिल्म के निमार्ता गौरव कुमार व जी शर्मा हैं जबकि फिल्म के संगीतकार ओम झा, लेखक त्रिलोक गाजीपुरी, कोरियोग्राफर संजय कोर्वे, एक्शन मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर नजीर हुसैन और ड्रेस डिजाइनर विद्या मॉर्या है
फिल्म में विशाल सिंह और तनुश्री चटर्जी के अलावा गोपाल राय, रत्नेश बर्नवाल, अयाज खान, मनोज टाईगर, राज प्रेमी, सोनिया मिश्रा, रीना राज भी शानदार किरदार में नजर आएंगें. इस फ़िल्म के निर्माता ने कहा कि फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे थिरकते नज़र आयेंगी। जो दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ दर्जनों भोजपुरी की सुपर हिट फिल्मों में काम कर चुकी.
दर्शकों को आम्रपाली दूबे भी बिल्कुल अलग अंदाज में दिखेंगी, जो ऑडिएंस के लिए एक सरप्राइज पैकेज होगा. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि ट्रेलर को दर्शक कितना पसंद करते है।
-up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.