अभिनेत्री रश्मि अगडेकर २०१७ में वेब सीरीज ” देव डीडी ” से अपना ऑन स्क्रीन एक्टिंग डेब्यू किया था और फिर बॉलीवुड में दानी के किरदार के साथ आयुष्मान खुराना के अपोजिट “अंधाधुन” में अपना डेब्यू किया था। जिसके बाद रश्मि ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, वो वेब सीरीज सीरीज “इममेचुअर”, “रसभरी” के अल्हवा और भी कई प्रोजेक्ट में नज़र आ चुकी है, जहाँ पर उनकी एक्टिंग की ख़फ़ी तारीफ हुई है ।
रश्मि अगडेकर ने हालही में एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसे अभी तक ५९ हज़ार से ज्यादा लोगो ने देखा है, आपको बता दे की रश्मी के इंस्टाग्राम पर ३९५ हज़ार से ज्यादा लोग फॉलो करते है, लेकिन इस वीडियो को अपलोड करने के बाद अभिनेत्री के फैंस कमेंट बॉक्स में उनकी तारीफों की बौछार कर रहे है। रश्मि इस वीडियो में पिंक कलर का लेहंगा और सीवर फ्लोरल एम्ब्रोइडरी के साथ लाइट नारंगी दुप्पटा और मांग टिका के साथ कानो में इयररिंग पहन वाकई ख़फ़ी खूबसूरत नज़र आ रही है, जिसके बाद रश्मि के फैंस ने उनके कमेंट बॉक्स में उन्हें नेशनल क्रश का टैग दे दिया है, कई लोगो ने कहा,” आप नेशनल क्रश बनने जा रहे हो ..😍🥰”, “मेरे पास कोई शब्द नहीं है,😘@rashmiagdekar_”, आप मेरे क्रश हो,” ऐसे कई कमेंट अभिनेत्री के लिए आ रहे है।
https://www.instagram.com/p/COz0TtsDifm/
तो वही आपको बता दे की रश्मि अगडेकर अपनी आगामी प्रोजेक्ट जल्द ही अन्नोउंस करने वाली है।
-up18 News