गोआ : चैंपियंस ऑफ चेंज 2020 के विजेताओं को महामहिम श्री भगत सिंह कोश्यारी जी की मौजूदगी में सम्मानित किया गया। गोवा के ताज रिजॉर्ट एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक भव्य समारोह में ये अवॉर्ड समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में अवॉर्ड विजेताओं समेत कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए। कोरोना जैसी महामारी के दौरान देश और समाज के प्रति जिस सेवा भाव और निष्ठा से इन लोगों ने अपना कर्तव्य निभाया उसके लिए इनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
गोवा व महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम श्री भगत सिंह कोश्यारी “चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड-2020” कार्यक्रम के तीसरी संस्करण के मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथि के साथ, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (रि.) जस्टिस के जी बालकृष्णन भी मौजूद थे जबकि (रि.) जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुईं। अवॉर्ड पाने वाले विजेता जो डिजिटल माध्यम से इस अवॉर्ड समारोह में शामिल हुए उनमें बीजेपी सांसद सुश्री हेमा मालिनी, श्री शत्रुघ्न सिन्हा, सुश्री सुष्मिता सेन, श्री एम के स्टालिन, स्वामी चिदानंद सरस्वती शामिल हैं।
मुख्य अतिथि महामहिम श्री भगत सिंह कोश्यारी ने सभी पुरस्कार विजेताओं को साधुवाद देते हुए कहा “इतिहास ने सदा ही कुछ प्रतिष्ठित व्यक्तियों को जन्म दिया है जो वास्तव में एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण के प्रशंसनीय विचारों के साथ बदलाव लाने में सफल होते हैं। और चैंपियन्स ऑफ चेन्ज इस राष्ट्रीय प्रेरणा का आयोजक बना है जिसने न केवल परिवर्तन लाने में सफल कर्मयोगियों का सम्मान किया है अपितु भविष्य में भी इस तरह के मनीषियों के लिये सफलता की प्रेरणा का माध्यम भी बना है।
अपने प्रयासों के लिए मिले इस प्रोत्साहन पर मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो लोग दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं उनको आगे बढ़ानी वाली शक्ति करुणा और दया भाव है न किसी किसी तरह की प्रसिद्धि पाने की इच्छा, चैंपिंयन्स ऑफ चेन्ज अवॉर्ड जैसा सम्मान इन लोगों को और प्रोत्साहित करता है।
केंद्रिय आयुष मंत्री श्री श्रीपद नाइक ने कहा कि चैंपियन्स ऑफ चेंज अवॉर्ड हमेशा से समाज के हित में काम करने वालों लोगों को प्रोत्साहित करता आया है, और आज जब कोरोना जैसी महामारी पूरी विश्व के लिए चुनौती बन गई है, जिन लोगों ने लोगों की सेवा करने का बीड़ा उठाया उनका सम्मान ऐसे और कई लोगों को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध भी किया।
इस अवसर पर चैम्पियनस आफ़ चेंज अवार्ड के आयोजक और आयएफआयइ संस्था के चेयरमैंन श्री नंदन झा ने कहाकि वैश्विक महामारी के चलते हमने चैम्पियनस आफ़ चेंज २०२० संस्करण के आयोजन में कई चुनौतियों का सामना किया।
-अनिल बेदाग़-
-up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.