एक well ऑर्गनाइज्ड रूम जहां हर सामान अच्छी तरह से अपनी जगह पर रखा हो, ये किसे नहीं अच्छा लगता। अक्सर हमारे कमरों में सामान इधर से अधर फैला रहता है क्योंकि हम एक भारी अलमारी या क्लोजेट नहीं रखना चाहते। अगर आप एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं तो भारी अलमारी को साथ में ले जाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आपका भी अपना घर नहीं है और आपको अक्सर अपना सामान शिफ्ट करना पड़ता है तो अपने कपड़े और दूसरी चीजों को व्यवस्थित रखने के लिए portable और फोल्डेबल कैबिनेट या वॉरड्रोब खरीदें। इसे आप आसानी से कैरी कर पाएंगे और यह कम जगह भी घेरेंगे।
ये वॉरड्रोब हाई क्वॉलिटी पॉलीप्रॉपलीन शीट का बना होता है। आप इसमें कपड़े, बच्चों के खिलौने, किताबें रख सकते हैं। एक क्यूब में 8-10 किलो तक का सामान रखा जा सकता है। इसे आप आसानी से साफ कर सकते हैं और कहीं भी किसी भी समय इसके सभी पार्ट्स अलग करके आसानी से ले जा सकते हैं। ये देखने में भी बेहद आकर्षक लगता है। ये आपको ऑनलाइन आसानी से किफायती दाम में मिल सकता है।
पोर्टेबल क्लोथ्स क्लोजेट होम वॉरड्रोब
इस क्लोजेट में आप अपने कपड़े रख सकते हैं। इस क्लोजेट को कैरी करना काफी आसान है। इस क्लोजेट को आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं और अपने घर पर ही आसानी से असेम्बल कर सकते हैं। ये क्लोजेट वॉटर प्रूफ फैब्रिक से बना होता है। ये वॉरड्रोब छोटे कमरों के लिए काफी यूजफुल हैं। आप इसे लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें स्टील ट्यूब और प्लास्टिक कनेक्टर लगे होते हैं। जब ये गंदा हो जाए तो इसे आप साफ भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
पोर्टेबल बुककेस कैबिनेट
अगर आपको किताबें पढ़ने का शौक है और चाहते हैं कि सारी किताबें सही जगह पर रखी रहें और न खोए तो ऐसे में पोर्टेबल बुककेस आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस बुककेस को आप कहीं भी आसानी से इसके पार्ट खोलकर ले जा सकते हैं। ये बुककेस काफी कम जगह घेरता है। आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं , ये छोटे से बड़े हर आकार में उपलब्ध है।
फोल्डेबल शू रैक
अगर आप अपने जूते रखने के लिए किसी रैक की तलाश में है जिसे आप कहीं भी आसानी से फोल्ड करके ले जा सकें। तो ये शू रैक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। प्लास्टिक का बना ये रैक बेहद हल्का होता है। ये शू रैक ऑनलाइन कई डिजाइन्स में उपलब्ध है।
8 रैक्स डबल हैंगर फोल्डेबल वॉरड्रोब
फैब्रिक और मेटल फ्रेम से बने इस वॉरड्रोब को कैरी करना काफी आसान है। ये छोटे कमरों के लिए बेस्ट है और कम जगह घेरता है। इसमें 8 रैक्स होते हैं जिसे आप आसानी से फोल्ड कर सकते हैं। इस प्रॉडक्ट पर 2 साल की वॉरंटी भी है। इसमें आप कपड़े, खिलौने , हल्के सामान रख सकते हैं। ऑनलाइन ये कई रंगों और डिजाइन्स में उपलब्ध है।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.