धांसू ओरिजनल OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हुई इशू गंभीर की वेब सीरीज ‘फूक्रेपंती’

Entertainment

कोरोना पेंडमिक के दौर में डिजिटल माध्यम के OTT प्लेटफॉर्म चलन खूब बढ़ा है और वेब सीरीज के लिए तो ऐसे प्लेटफार्म फेमस हैं ही। तभी इशू गंभीर की कॉमेडी वेब ‘फूक्रेपंती’ धांसू ओरिजनल OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुकी है। साथ ही इस वेब सीरीज को आईफोन और एंड्रॉयड पर भी देखा जा सकता है।

इस कॉमेडी वेब सीरीज में इशू गंभीर, निधि पांडेय, अरुण, आरफीन मुख्य भूमिका में हैं। निर्माता इशू गंभीर और वीरेंद्र सिंह है। इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है और जबरदस्त एंटरटेनिंग भी है। इसे दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं। यह 4 दोस्तों की कहानी है। इसमें ह्यूमर भी है। मस्ती भी है। कॉमेडी भी है। और इमोशन भी। यह सीरीज कहीं से भी बोर करने वाली नहीं है। यह सबों को पसंद आएगी

ऐसा कहना है सीरीज के निर्माता इशू गंभीर का। वे कहते हैं कि सीरीज में हर किरदार बेहद एंटरटेनिंग है। आज के वक़्त में जब हालात अच्छे नहीं है, तब इस सीरीज को सभी लोग घर में देखें। बहुत मजा आने वाला है।

-up18 News