जयपुर के गिटारिस्ट और सिंगर विक्रम कामद ने 32 सिंगर्स के साथ शोकेस किया सिंगिंग टैलेंट

Entertainment

जयपुर। ‘लड़की क्यूं’ और ‘कोई मिल गया x आंखें खुली’ पर जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद अकॉस्टिक अफेयर्स द्वारा इस कोरोना लॉकडाउन 2.0 में एक और सोंग ‘यू आर माई सोहनेया x कभी-कभी अदिति’ को अकॉस्टिक अफेयर्स यूट्यूब चैनल पर लांच किया गया हैं। अपने घरों से सकारात्मकता और खुशी फैलाने के इस अवसर की तलाश में 32 सिंगर्स द्वारा घर से ही गाया गया हैं।

इसमें जयपुर राजस्थान से सिंगर और गिटारिस्ट विक्रम कामद द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। विक्रम कामद सिंगर, कंपोजर और आर्टिस्ट हैं। विक्रम इस से पहले अकॉस्टिक अफेयर्स के ‘लड़की क्यूं’ में भी गा चुके हैं।

सोनू निगम और अलका याग्निक का ‘यू आर माई सोहनेया’ जिसका संगीत संदेश शांडिल्य ने दिया है और दिग्गज एआर रहमान का ‘कभी-कभी अदिति’ सोंग इस बार एक फ्रेम में 32 अद्भुत गायकों के साथ गाया गया हैं। इस सोंग का वीडियो और प्रोडक्शन एकॉस्टिका एकेडमी ऑफ म्यूजिक द्वारा और संगीत ऋषभ वज़ीर कड़वासरा और नवदीप मोंगा द्वारा दिया गया हैं।

इन 32 मधुर आवाजों में 16 लड़के और 16 लड़कियां शामिल हैं। लड़कों में मुकुल नारंग, सनिश नायर, ईशान निगम, कपिल मल्होत्रा, नवदीप मोंगा, दुष्यंत कुकरेजा, रवि शर्मा, अनुभव मिश्रा, भावे पुरोहित, अमृत स्वरूप, अभिषेक माथुर, डॉ आदित्य कुमार सिंह, ऋषभ वज़ीर कड़वासरा और विक्रम कामद, लक्ष्य कपूर, तोशर ठकराल थे और लड़कियों में आयुषी गुप्ता, तान्या, विनी, पायल कुकरेजा, सिमर सिंह, शिवांगी, पियांशी करवानी, मुस्कान हांडा, किरण नरूला, इशिका जैन, संजली सुर्वे, चेतना, कोमल भारद्वाज, मेधावी, निहारिका दुबे, विधि शाह थीं।

-Junjaram Thory
-up18 News