महिला क्रिकेट एशिया कप: भारतीय टीम ने जीत की हैट्रिक लगा कर रचा इतिहास, आज यूएई को हराया

SPORTS

भारतीय महिला टीम ने यूएई की महिला टीम को 104 रनों से शिकस्त दी है. यूएई की टीम 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर केवल 74 रन ही बना सकी. टीम इंडिया ने यूएई को 179 रनों का लक्ष्य दिया था.

सबसे अधिक विकेट भारतीय महिला टीम की बॉलर राजेश्वरी गायकवाड़ ने लिए. वहीं दयालन हेमलता ने एक विकेट चटकाए.

कैसा रहा भारतीय टीम का प्रदर्शन?

भारतीय महिला टीम ने आज टॉस जीतकर सबसे पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरीं एस मेघना और ऋचा घोष की जोड़ी कुछ कमाल नहीं कर पाई. मेघना जहां मात्र 10 रनों पर आउट हो गईं, वहीं ऋचा खाता भी नहीं खोल सकीं.

दीप्ति शर्मा ने 49 गेंद पर 64 रन जोड़ें, तो वहीं जेमिमाह रॉड्रिग्स 75 रनों पर नाबाद रहीं. भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 5 विकट के नुकसान पर कुल 178 रन बनाए.

बांग्लादेश में खेले जा रहे महिला एशिया कप में भारतीय टीम का यह तीसरा मुक़ाबला था. इसके पहले भारतीय टीम ने दोनों ही मैच अपने नाम किए हैं.

-एजेंसी