यूपी के देवरिया में चप्पल पर थूक चटवाकर पिटाई का वीडियो वायरल, चार आरोपी गिरफ्तार, एक के पास तमंचा बरामद

Crime

देवरिया। चप्पल पर थूककर चटवाने और बेल्ट से बेरहमी से पिटाई करने वाले चार युवकों को सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले में तेजी दिखाते हुए पुलिस ने सोमवार शाम मुखबिर की सूचना पर चारों आरोपितों को दबोच लिया। पकड़े गए युवकों में दो बालिग और दो नाबालिग शामिल हैं। एक आरोपित के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, गोबराई खास निवासी अभिषेक विश्वकर्मा का कुछ मनबढ़ युवकों से पहले कहासुनी हो गई थी। इसके बाद उन्होंने धमकी दी थी कि “देख लेंगे।” घटना के तीन दिन पहले युवक को उसके ही घर के बाहर से पास के बगीचे में ले जाकर आरोपितों ने बेल्ट से उसकी पिटाई की और चप्पल पर थूककर जबरन चटवाया। आरोपितों ने इस दौरान वीडियो भी बनाया, जिसे रविवार शाम वायरल कर दिया।

पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह के अनुसार, चारों आरोपी अलग-अलग स्थानों पर छिपे मिले, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एक आरोपी के पास से तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।