UPSC CDS (II) 2019 का रिजल्ट जारी, यहां देखें मेरिट लिस्ट

Career/Jobs

नई द‍िल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी के लिए CDS (2) 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी दिया है। कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस (CDS) परीक्षा (2) में कुल 241 कैंडिडेट्स सफल किए गए हैं। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए अपने नाम चेक कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है, जिसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी के 15 दिन के अंदर कैंडिडेट्स के मार्क्स भी जारी कर दिए जाएंगे।

7 फरवरी और 14 नवंबर, 2021 को होगी परीक्षा

परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और SSB इंटरव्यू के आधार पर किया गया है। भर्ती प्रक्रिया के जरिए सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को भारतीय नौसेना अकादमी (INA), वायु सेना अकादमी (AFA), भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) में प्रशिक्षित किया जाएगा। अब CDS (I) और CDS (II) 2021 की परीक्षाएं 7 फरवरी और 14 नवंबर, 2021 को आयोजित होगी।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर CDS (2) 2019 रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही जया पेज खुलने पर पीडीएफ फाइल पर क्लिक करे।
अब स्क्रीन पर ओपन हुई लिस्ट में अपना नाम चेक करें।

-एजेंसियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *