मुंबई में रह रही यूक्रेन की अभिनेत्री का परिवार की चिंता में रो-रोकर बुरा हाल

Entertainment

रूस के हमलों से जहां यूक्रेन की जमीन थर्रा उठी है, वहीं लाखों लोग अपनी जिंदगी बचाने की कोश‍िश में जुटे हुए हैं। दुनियाभर में रूस और व्‍लादि‍मीर पुतिन की आलोचना भी हो रही है। इसी बीच यूक्रेन की पूर्व मॉडल और एक्‍ट्रेस सबरीना का अपने परिवार के लिए दर्द छलका है। उन्‍होंने बताया कि उनका परिवार यूक्रेन के ख़ेर्सोन शहर में फंसा हुआ है।

परिवार के पास खाने का राशन भी कम बचा है जबकि लगातार हो रहे हमलों के बीच अब वह यह भी नहीं जानतीं कि वो दोबारा अपने परिवार से मिल पाएंगी या नहीं, कभी अपने घर लौट पाएंगी या नहीं। सबरीना इन दिनों भारत में हैं।

शुक्रवार को सबरीना ने फैमिली से की बात

सबरीना फिलहाल मुंबई में रह रही हैं। वह डरी हुई हैं। कहती हैं कि जिस तरह यूक्रेन पर रूस ने हमला किया है, उन्‍हें डर है कि वह अपने घर या परिवार को फिर कभी नहीं देख पाएंगी। सबरीना कहती हैं, ‘मैं जनवरी में यूक्रेन से चली आई थी। मुझे नहीं पता कि मैं अपने परिवार से फिर कब मिलूंगी…’

सबरीना बिजनेस और दोस्तों से मिलने के लिए भारत आई थीं और अगले हफ्ते वापस घर लौटने की प्‍लानिंग थी। सबरीना ने शुक्रवार को परिवार से बात की। वह कहती हैं कि उन्‍हें बस अपने घर लौटना है और इसके अलावा और कुछ समझ नहीं आ रहा है।

न्‍यूज़ देखती हूं तो सिहर उठती हूं

सबरीना रोते हुए कहती हैं, ‘मैं अभी भी सदमे में हूं। मैं न्‍यूज़ देख रही हूं, जहां यूक्रेन के अलग-अलग हिस्‍से से दिल दहला देने वाली तस्‍वीरें आ रही हैं। हर बार जब मैं यह देखती हूं तो मैं भीतर तक सिहर जाती हूं। ऐसा लग रहा जैसे मैं एक बुरे सपने को जी रही हूं और हर मिनट अपनी फैमिली के लिए प्रार्थना कर रही हूं। मैं सिर्फ एक चीज के लिए आभारी हूं कि मेरी फैम‍िली के पास इंटरनेट कनेक्शन है और मैं उनके संपर्क में हूं।’

बम धमाकों की आवाज से खुली नींद

सबरीना कहती हैं, ‘मेरा परिवार बात करने से भी घबरा रहा है। बम धमाकों की आवाज से उनकी नींद खुली। मेरे शहर और वहां के लोगों ने कभी इसकी कल्‍पना नहीं की थी।

खेर्सोन एक बहुत ही शांत शहर है। मेरा परिवार और बाकी लोग, सभी अपने-अपने घरों में बंद हैं। कीव की तरह, खेर्सोन भी कोई बड़ा शहर नहीं है। वहां लोगों के पास छिपने के लिए कोई बेसमेंट भी नहीं है।’

दुआ करती हूं, कोई चमत्‍कार हो जाए

सबरीना आगे कहती हैं कि यूक्रेन में जैसे हालात हैं, वहां अपना घर छोड़कर या किसी दूसरे शहर जाना भी सुरक्षित नहीं है। वह कहती हैं, ‘मुझे नहीं पता कि यूक्रेन में इस वक्‍त कोई सुरक्षित जगह है भी या नहीं। फैमिली के पास राशन का स्‍टॉक भी खत्‍म हो रहा है। मैं बस यही दुआ करती रहती हूं कि कोई चमत्कार हो जाए और ये सब बंद हो जाए। मैं मानती हूं कि रूस हमारे लिए हमेशा से एक खतरा था, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि वे सच में यूक्रेन पर इस तरह हमला करेंगे। वह यह भी नहीं सोच रहे हैं कि इस कारण कितने लोगों की जान जाएगी।’

सबरीना की फैमिली में कौन-कौन है

सबरीना के परिवार में पांच बहनें, माता-पिता और दादा-दादी शामिल हैं। सबरीना कहती हैं, ‘मुझे नहीं पता कि मैं इस बात पर खुश रहूं या दुख जाहिर करूं कि मैं भारत में हूं। मेरा परिवार अभी भी वहां है। मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा, इसलिए मैं केवल उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर सकती हूं और आशा करती हूं कि बाकी लोग भी उनके लिए दुआ करेंगे।’

-एजेंसी