SSC ने जीडी कॉन्स्टबेल के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, जॉब नोटिफिकेशन जारी

Career/Jobs

कर्मचारी चयन आयोग SSC ने जीडी कॉन्स्टबेल के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन SSC कॉन्स्टेबल (जीडी) के 25 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। इसके लिए ssc.nic.in पर जॉब नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये एसएससी द्वारा बीएसएफ (BSF), सीआईएसएफ (CISF), एसएसबी (SSB), आईटीबीपी (ITBP), एसएसएफ (SSF) और असम राइफल्स (Assam Rifles) में नौकरियां दी जाएंगी। महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इस वैकेंसी की डीटेल, नोटिफिकेशन और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक्स आगे दिये जा रहे हैं।

पद का नाम- कॉन्स्टेबल जीडी
पदों की संख्या- 25,271
पे-स्केल- 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये प्रति माह तक (इसके अलावा अन्य भत्ते भी मिलेंगे)

कहां कितनी वैकेंसी

बीएसएफ कॉन्स्टेबल वैकेंसी- 6413 (पुरुष), 1132 (महिला)
सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल वैकेंसी- 7610 (पुरुष), 854 (महिला)
एसएसबी कॉन्स्टेबल वैकेंसी- 3806 (पुरुष)
आईटीबीपी कॉन्स्टेबल वैकेंसी- 1216 (पुरुष), 215 (महिला)
असम राइफल्स कॉन्स्टेबल वैकेंसी- 3185 (पुरुष), 600 (महिला)
एसएसएफ कॉन्स्टेबल वैकेंसी- 194 (पुरुष), 46 (महिला)

कौन कर सकता है अप्लाई

भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या मैट्रिक परीक्षा पास कर चुके युवा इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपकी उम्र 18 साल से 23 साल तक के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी।

कैसे करें अप्लाई

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 के लिए आपको कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। शनिवार, 17 जुलाई 2021 से आवेदन शुरू हो चुके हैं। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2021 है। जेनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अन्य सभी के लिए एप्लीकेशन फ्री है।

कैसे होगा सलेक्शन

इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए एसएससी द्वारा पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी जो कंप्यूटर मोड पर यानी ऑनलाइन होगी। इसके बाद फिजिकल एफीशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और मेडिकल टेस्ट लिये जाएंगे।

-एजेंसियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *