नई दिल्ली। सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया SEBI ने युवाओं के लिए वैकेंसी निकाली है। भारत सरकार में अधिकारी रैंक की नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन मौका है।
SEBI ने ग्रुप ए के तहत असिस्टेंट मैनेजर के कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं लेकिन इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए अब बस कुछ ही दिन बचे हैं।
सेबी को अलग-अलग स्ट्रीम में असिस्टेंट मैनेजर्स की जरूरत है। इसमें चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड-ए ऑफिसर की रैंक पर नियुक्ति मिलेगी। आवेदन करने के लिए लिंक आगे दिया जा रहा है।
पद का नाम- असिस्टेंट मैनेजर (ऑफिसर ग्रेड-ए)
पदों की कुल संख्या- 147
किन स्ट्रीम्स में असिस्टेंट मैनेजर्स की कितनी वैकेंसी
जेनरल- 80 पद
लीगल- 34 पद
आईटी- 22 पद
इंजीनियरिंग (सिविल)- 01 पद
इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल)- 04 पद
रिसर्च- 05 पद
ऑफिशियल लैंग्वेज- 01 पद
जरूरी योग्यताएं
अलग-अलग स्ट्रीम्स के लिए शैक्षणिक योग्यताएं भी अलग-अलग मांगी गई हैं। इसकी विस्तृत जानकारी आगे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।
सभी पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 साल निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को छूट का लाभ मिलेगा।
एप्लीकेशन की डीटेल
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सेबी की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। एप्लीकेशन का डायरेक्ट लिंक आगे दिया जा रहा है।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 31 अक्टूबर 2020
आवेदन की फीस- सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए 1000 रुपये। एससी, एसटी व दिव्यांगों के लिए 100 रुपये।
डायरेक्ट लिंक्स
अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
-एजेंसियां