मथुरा रिफाइनरी में किया गया रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन

Local News

मथुरा। बुधवार के दिन बल मुख्यालय के आदेशानुसार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई CISF मथुरा रिफाइनरी में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सीआईएसएफ यूनिट मथुरा रिफाइनरी के बल सदस्यों के लिए पांच किलोमीटर रनिंग रखी गई जिसमें इकाई के समस्त बल सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

रन फॉर यूनिटी दौड़ का शुभारंभ इकाई प्रभारी अभिषेक कुमार साहू उप कमांडेंट ने हरी झंडी दिखाकर किया। उप कमांडेंट के नेतृत्व में रखी गई दौड़ सीआईएसएफ यूनिट मथुरा रिफाइनरी की लाइन गेट से मोहिनी पैट्रोल पंप होते हुए रिफाइनरी के गेट नंबर नौ पहुंची जहां से बीडीएफ प्लांट होते हुए रन फॉर यूनिटी दौड़ भैंसा गांव पहुंची जहां जवानों को दौड़ते हुए देखकर ग्रामीणों ने जवानों का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया जिससे ग्रामीण भी प्रेरित हुए। भैंसा गांव से गेट नंबर नौ होते हुए रन फॉर यूनिटी दौड़ में शामिल सभी जवानों ने वापस इकाई लाइन गेट पर पहुंचकर रन फॉर यूनिटी दौड़ का समापन किया।

सीआईएसएफ यूनिट मथुरा रिफाइनरी के उप कमांडेंट अभिषेक कुमार साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि इस दौड़ का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता की भावना जागृत करना है। कार्यक्रम के माध्यम से समाज के बीच संदेश देकर देश मे एकता-अखंडता एवं आपसी भाईचारा व सदभाव को बनाए रखने के लिए समाज को प्रेरित करने की एक पहल है। वहीं बल सदस्यों द्वारा भारत की एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के अतुलनीय योगदान व त्याग को नमन किया गया एवं मां भारती पर प्रांण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को नमन् किया गया। सुरक्षा बलों ने क्षेत्रीय लोगों को भारत की एकता अखंडता व संप्रभुता बनाए रखने में अपना सार्थक सहयोग करने के लिए जागरूक किया। इस आयोजन की अध्यक्षता इकाई प्रभारी अभिषेक कुमार साहू उप कमांडेंट द्वारा की गई इस मौके पर आरक्षित निरीक्षक कृष्ण कुमार, निरीक्षक डीसी पांडे, निरीक्षक एसएस बिष्ट, निरीक्षक राममोहन, उपनिरीक्षक डीएस भदौरिया सहित अन्य बल सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *