सबसे ज़रूरी है भारत और पाकिस्‍तान के बीच बातचीत का चैनल खोला जाए: OIC

INTERNATIONAL

ओआईसी के महासचिव हिसेन ब्राहिम ताहा ने पाकिस्तान दौरे के दौरान रविवार को कहा, “मुझे लगता है कि सबसे ज़रूरी है कि स्टेकहोल्डर्स (भारत-पाकिस्तान) के बीच बातचीत का चैनल खोजा जाए,और हम पाकिस्तान सरकार और अन्य सदस्य देशों के साथ एक योजना पर काम कर रहे हैं ”

“इसलिए ज़रूरी है कि हमें सदस्य देशों की सहमति मिले और हमें पता होना चाहिए कि कूटनीति की चर्चा सड़कों पर नहीं होती.”

एक प्रतिनिधि मंडल के साथ ताहा ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का दौरा किया.

ताहा ने मीडिया को बताया कि उन्होंने विदेश मंत्रियों की परिषद (सीएफएम) के हाल के एक सत्र में लाए गए प्रस्ताव को लागू करने से पहले ये दौरा किया ताकि ज़मीन पर स्थिति समझी जा सके.

उन्होंने कहा, “हम यहां अपनी एकजुटता, सहानुभूति और ओआईसी के दृढ़ संकल्प को व्यक्त करने आए हैं. हम, हमारे सहयोगियों एवं अंतर्राष्ट्रीय समुदायों के साथ मिलकर भारत और पाकिस्तान के बीच इस लंबे संघर्ष (कश्मीर) का समाधान खोजना चाहते हैं.”

Compiled: up18 News