आगरा: थाना पिनाहट के स्थानांतरण के विरोध मे विधायक से मिले ब्यापारी, दिया लिखित ज्ञापन

स्थानीय समाचार

विधायक को ज्ञापन देकर स्थानांतरण रोक की मांग

आगरा। अंग्रेजी हुकूमत के समय से कस्बा पिनाहट के बीचोबीच घनी आबादी मे बने थाना पिनाहट को पुलिस दुबारा कस्बा से बाहर बनी इमारत मे स्थापित करना चाहती है। जिसका ब्यापारी वर्ग पुरजोर से विरोध कर रहै है। पूर्व की घटनाओ का हवाला देते हुऐ ब्यापारियो ने शनिवार को विधायक को लिखित ज्ञापन देकर स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग की। स्थानांतरण नही रुकने पर अनिश्चितकालीन धरना व पलायन करने की बात भी कही।

थाना पिनाहट इस समय कस्बा के बीचोबीच बने पुराने इमारत मे कार्यरत है। करीब बारह बर्ष पूर्व बसपा शासन के दौरान 2009 मे कस्बा के बाहर आगरा पिनाहट मार्ग पर नव निर्मित थाने की इमारत मे थाने के स्थानांतरण किया गया था। उसी दौरान कस्बा के जूता ब्यवसाई संजय गुप्ता की हत्या कर दी गयी। जिसको लेकर ब्यापारियो के उग्र प्रदर्शन के बाद थाना पुनः पुरानी इमारत मे वापस आ गया। और थाने के लिये बनी नयी इमारत मे तबसे अब तक सीओ कार्यालय बना हुआ था।किन्तु दुबारा थाने को नयी इमारत मे स्थापित करने का आदेश आते है।

शनिवार को ब्यापारियो ने लाला रामकिशन धर्मशाला मे एकठ्ठे होकर बैठक की। जिसमे सर्व सम्मति से फैसला लिया गया कि थाने के स्थानांतरण के विरोध मे विधायक रानी पक्षालिका सिह से मिलने आगरा पहुंचे जहां स्थानांतरण को रोकने के लिये विधायक को लिखित ज्ञापन देकर मांग की ।

साथ ही ब्यापारियो ने बताया कि स्थानांतरण होने पर सभी ब्यापारी मजबूरन अनिश्चित कालीन धरना व कस्बा से पलायन करेगे। क्योकि थाने के बाजार मे रहते ही वो सुरक्षित है। कस्बा मे आये दिन ब्यापारियो की हत्याऐ हो रही है। फिर भी ब्यापारी पिनाहट से पलायन नही कर रहा है। क्योकि थाना नजदीक है। रात के किसी भी समय हम थाने पहुच सकते है। वहां तक रात के समय ब्यापारी नही पहुच सकता।

वही विधायक पक्षालिका सिह ने एडीजी व एसएसपी से फोन पर बात कर ब्यापारियो की समस्या से अवगत कराया।

इस दौरान अनिल कुमार गुप्ता, संजय कुमार, सुनील गुप्ता, राजेन्द्र कुमार, निखिल गुप्ता, उमेश गुप्ता, राम प्रसाद गुप्ता, श्याम सुंदर, जितेन्द्र कुमार आदि।

वही थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप सिह ने बताया कि थाने के स्थानांतरण का आदेश आ चूका है। कार्य चल रहा है।जल्द ही थाना नयी इमारत मे पहुच जायेगा।