मुंबई। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक ने रमेश लक्ष्मी नारायणन को अपने नया मुख्य सूचना अधिकारी CIO नियुक्त किया है। करीब चार माह पहले एचडीएफसी बैंक के सीआईओ मुनीष मित्तल ने इस्तीफा दे दिया था। वह करीब 25 साल तक बैंक से जुड़े रहे।
मित्तल ने ब्रिटेन में उच्च शिक्षा के लिए पद छोड़ा था। एचडीएफसी बैंक के नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक शशिधर जगदीशन के कार्यकाल में यह पहली बड़ी नियुक्ति है।
अभी तक लक्ष्मीनारायणन रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के मुख्य प्रौद्योगिकी और सूचना अधिकारी थे। एचडीएफसी बैंक ने बयान में कहा कि लक्ष्मीनारायणन कोटक महिंद्रा बैंक, सिटीबैंक और एबीएन एमरो बैंक में भी रह चुके हैं।
-एजेंसियां