गुजरात के पूर्व CM केशुभाई पटेल का निधन, PM और गृहमंत्री ने जताया दुख

Politics

अहमदाबाद। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन हो गया है. वे 92 साल के थे.केशुभाई पटेल को गुरूवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाय गया था जहाँ उन्होंने आँखें मूँदीं. केशुभाई पटेल दो बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे. पहली बार वो 1995 में मुख्यमंत्री बने मगर सात महीने बाद पार्टी में बग़ावत के बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया.

दूसरी बार वो 1998 में मुख्यमंत्री बने.मगर तीन साल बाद 2001 में भुज में आए भूकंप के बाद राज्य में अव्यवस्था, पार्टी में असंतोष और ख़राब सेहत की वजह से उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया. उनके बाद भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केशुभाई पटेल के निधन पर गहरा दुख जताते हुए ट्वीट किया है –

“केशुभाई ने कई युवा कार्यकर्ताओं को सिखाया और बढ़ाया जिनमें मैं भी था. हर कोई उनके मिलनसार स्वभाव को पसंद करता था. उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी केशुभाई पटेल के निधन पर संवेदना जताई है.

-BBC