आगरा: आजादी के अमृत महोत्सव पर एम एल खत्री कालेज में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

Press Release

आगरा। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बाग मुजफ्फरखां स्थित मुरारीलाल खत्री गर्ल्स इंटर कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें छात्राओं ने देशभक्ति के गीत , नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किए। जिनको देखकर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी प्रभावित हुए।

उन्होंने कहा कि हमें देशभिक्त का अलख जगाना चाहिए। मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं रत्नमुनि जैन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अनिल वशिष्ठ ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. पूनम मिश्रा ने छात्राओं को बताया कि हमारे देश को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह आजादी का अमृत महोत्वस मनाया जा रहा है। उन्होंने छात्राओं से हर घर पर तिरंगा लगाये जाने की अपील की।

कार्यक्रम का संचालय डा. अर्चना राणा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती गीता सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

-up18news