आगरा: जागरुकता रैली निकालकर हुआ संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

Press Release

संयुक्त निदेशक डॉ. विकास सिंघल ने रैली को दिखाई हरी झंडी
पूरे माह चलेगा अभियान

आगरा: मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए जनपद में शुक्रवार से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ हो गया। आगरा कालेज क्रीड़ांगन स्थल से सुभाष पार्क तक जागरुकता रैली निकाली गई। रैली को लखनऊ से आए संयुक्त निदेशक डॉ. विकास सिंघल ने हरी झंडी दिखाई।

रैली का नेतृत्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुष्पेंद्र कुमार ने किया। सीएमओ ने बताया कि 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। पूरे माह वेक्टर जनित रोगों जैसे- मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए जागरुकता सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। 16 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा। सीएमओ ने कहा कि अभियान में 11 अलग-अलग विभागों की ओर से साफ-सफाई, शुद्ध पेय जल, पुष्टाहार, स्कूलों में बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा तथा सभी दिव्यांग बच्चों का शत प्रतिशत आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।

रैली में एसीएमओ डॉ. विनय कुमार, एसीएमओ डॉ. संत कुमार, एसीएमओ डॉ. संजीव वर्मन, एसीएमओ डॉ. पीके शर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल भारती, जेडएसओ इंद्रजीत सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. आरके अग्निहोत्री, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ. बीएस चंदेल, जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार, यूनिसेफ के डीएमसी अमृतांशु राज सहित 11 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, यूनिसेफ के बीएमसी व आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि अभियान में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग, सूचना और उद्यान विभाग की सहभागिता रहेगी।

ब्लॉक खंदौली में भी विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरुकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख जी ने किया। इस अवसर पर बीडीओ, सीडीपीओ, एडीओ, एमओआईसी, बीपीएम, बीसीपीएम, यूनिसेफ की टीम, आशा, आंगनबाड़ी और आशा मौजूद रहीं।

मच्छरों से करें बचाव के लिए ये करें

खुले में शौच न करें
साबु से हाथ धोएं
घरों के आसपास साफ-सफाई रखें
जल जमाव न होने दें
कूलर के उपयोग न होनें पर उसे साफ करके रख दे

-up18news