चीन की अमेरिका को चेतावनी, भारत के साथ संबंधों में दखलंदाजी न करें

INTERNATIONAL

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन इस बात को लेकर ज़्यादा सतर्क है कि नई दिल्ली के साथ उसके सीमा विवाद की वजह से भारत और अमेरिका की नज़दीकी और बढ़ न जाए.

दरअसल, साल 2020 के मई महीने से पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के बीच कई जगहों पर तनाव की स्थिति बनी हुई है.

इस पूरे सीमा विवाद के दौरान चीनी अधिकारियों ने संकट की गंभीरता को कम करके पेश करने की कोशिश की है.

कांग्रेस में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की ओर से चीन की सैन्य रणनीति पर मंगलवार को पेश की गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों के दूसरे पहलुओं पर सीमा विवाद के मुद्दे का असर पड़ने से रोकने की कोशिश की.

रिपोर्ट में कहा गया है, “पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अमेरिकी अधिकारियों को इस बात के लिए आगाह किया कि वे भारत के साथ उसके संबंधों में दखलंदाज़ी न करें.”

पेंटागन का कहना है कि चीन-भारत सीमा के एक हिस्से पर 2021 में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने सालों पर अपने सैनिकों की तैनाती बनाए रखी और वास्तविक नियंत्रण रेखा पर इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कार्य जारी रखा.

Compiled: up18 News