सलमान के खिलाफ पत्रकार को धमकी देने का केस बॉम्बे हाई कोर्ट से खारिज

Entertainment

सलमान ख़ान के वकील आबाद पोंडा ने बताया कि साल 2019 में एक पत्रकार ने सलमान ख़ान के खिलाफ धमकी देने का केस दर्ज़ कराया था.

उन्होंने बताया, “मैं अपने क्लाइंट के लिए खुश हूं. बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें राहत दी है और उनके ख़िलाफ़ चल रहे मुक़दमे को ख़ारिज कर दिया है.”

बॉम्बे हाई कोर्ट की जस्टिस डांगरे की बेंच ने गुरुवार को ये फ़ैसला सुनाया.

शिकायतकर्ता पत्रकार का आरोप है कि साल 2019 में सलमान ख़ान से उस वक़्त उनका झगड़ा हुआ जब सलमान सड़क पर साइकिल चला रहे थे.

उन्होंने अपनी शिकायत में ये भी दावा किया था कि सलमान ख़ान ने उनका फोन छीन लिया था.  ये मामला पहले डीएन नगर पुलिस स्टेशन पहुंचा और फिर वहां से मैजिस्ट्रेट कोर्ट.
अदालत ने कहा कि सलमान ख़ान के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही के लिए पर्याप्त आधार है.

इसी सिलसिले में उनके ख़िलाफ़ समन ऑर्डर जारी किया था जिसे सलमान ने बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दी थी.  बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस केस में पिछले साल के अप्रैल में स्टे ऑर्डर दे दिया था.

सलमान ख़ान ने अपनी याचिका में केस ख़त्म किए जाने की भी मांग की थी जिसे आज हाई कोर्ट ने मंजूर कर लिया.
सलमान ख़ान के वकील ने बताया कि सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि अभिनेता ने केवल अपने बॉडीगार्ड को उनकी फोटो/वीडियो खींचने से मना किया था.

Compiled: up18 News