देहरादून फ़र्ज़ी कॉल सेंटर मामला: गिरफ्तार अभियुक्तों की ज़मानत याचिका ख़ारिज़

Regional

वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरार अभियुक्त इस बात के इंतज़ार में हैं कि पहले पकड़े गए लोगों की जमानत हो जाए ताकि बाद में उनको आसानी से जमानत मिल जाए इसलिए वह पुलिस से बचते हुए फरार हैं और भूमिगत हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरार अभियुक्तों के कई काल सेंटर दिल्ली एन सी आर और आसपास के राज्यों में चल रहे हैं जो पुलिस को चकमा के देकर चलाये जा रहे हैं।

ज्ञात हो कि एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक मेरठ निवासी नितिन गुप्ता, दिल्ली निवासी उदित गर्ग और गर्भित, नोनी,सुशील इनके कई साथी अपनी पहुंच का हवाला देते हुए कॉल सेंटर संचालित करवा रहे थे जो अब पार्टनर समेत सभी फरार हैं। सूत्रों ने बताया  कि इन लोगों ने संचालकों से कहा था कि वे कभी पुलिस के छापे नहीं पड़ने देंगे। इसके लिए वे अच्छी-खासी रकम भी इन लोगों से ले रहे थे। बहरहाल देहरादून एस टी एफ फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए कई टीम बनाकर काम कर रही है और इसमें जांच में आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की भी सहायता ली जा रही है।

-एजेंसी