गंगटोक में बोले अमित शाह, किसानों को दूध का सही मूल्‍य दिलाना हमारे लिए चुनौती

National

इस दौरान अमित शाह ने कहा कि करीब 70 प्रतिशत दूध असंगठित रूप से बाजार में जाता है। यह जब असंगठित रूप से बाजार में जाता है तो किसानों को इसका सही मूल्य नहीं मिलता। हमारे लिए यह चुनौती है कि जो 70 प्रतिशत असंगठित दूध बाजार में जाता है उसको कम कर 20 प्रतिशत पर लाना है।

सहकारिता मंत्रालय को करनी चाहिए विवेचना

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से देश के किसानों, शिल्पकारों, मछुआरों, आदिवासियों को सशक्त करने काम हो और इसके लिए सहकारिता मंत्रालय की विवेचना करनी चाहिए। अब तक सहकारिता कृषि विभाग के संयुक्त सचिव द्वारा चलता रहा है।

गंगटोक की सड़कों पर अमित शाह का हुआ भव्य स्वागत

वहीं, इसके पहले गंगटोक की सड़कों पर अमित शाह का जोरदार स्वागत हुआ। अमित शाह ने एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया है। साथ ही उन्होंने लिखा, ‘गंगटोक में इस तरह के गर्मजोशी से स्वागत के लिए सिक्किम के लोगों का आभारी हूं। मैं अभिभूत हूं।’

अमित शाह ने गंगटोक के राजभवन में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का उद्घाटन किया। इस मौके पर राज्य के राज्यपाल गंगा प्रसाद भी मौजूद रहे।

-एजेंसी