आगरा: सोमवार को लगेगा राजेश्वर महादेव का मेला, पुलिस ने जारी किया शहर के महादेव मंदिरों को जाने वाली यातायात व्यवस्था का प्लान

स्थानीय समाचार

आगरा: विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी महानगर आगरा में श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर 18 जुलाई यानी सोमवार को श्री राज राजेश्वर महादेव मंदिर थाना क्षेत्र सदर, श्री रावली महादेव मंदिर थाना क्षेत्र रकाबगंज तथा श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर थाना क्षेत्र मन्टोला पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था 17 जुलाई शाम 4 बजे मेला समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।

श्री राजेश्वर महादेव मंदिर थाना क्षेत्र सदर की यातायात व्यवस्था-

1- अमर होटल तिराहा से श्री राज राजेश्वर मंदिर की तरफ बड़े वाहन नहीं जायेंगे।

2- अमर होटल से शमशाबाद रोड़ पर चार पहिया वाहन गोल मार्केट राजपुर चुंगी तक आयेंगे।

3- आगरा से शमशाबाद की ओर जाने वाले वाहन फतेहाबाद रोड से तोरा चौकी से एकता चौकी होकर शमशाबाद रोड़ की तरफ जायेंगे।

4- राजपुर चुंगी से कहरई मोड़ तक सभी प्रकार के वाहन (मोटरसाईकिल सहित) प्रतिबन्धित रहेंगे।

शमशाबाद से आगरा की तरफ आने वाले वाहन

1- शमशाबाद से एकता चौकी से तोरा चौकी से फतेहाबाद रोड होते हुये आगरा की तरफ आयेंगे।

2- शमशाबाद से एकता चौकी से रोहता नहर होते हुये ग्वालियर रोड़ तथा आगरा की तरफ आयेंगे।

17 जुलाई को रात्रि 11.00 बजे खुलने वाली नो एन्ट्री अमर होटल से एकता चौकी तक नहीं खुलेगी। 19 जुलाई को रात्रि मेला समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।

श्री रावली महादेव मंदिर थाना क्षेत्र रकाबगंज की यातायात व्यवस्था-

साई की तकिया चौराहा, छीपीटोला तिराहा, टंकी चौराहा की ओर से कोई भी बड़ा वाहन मैटाडोर, टूरिस्ट बस, रोडवेज बस, लोडर आदि रावली की तरफ नहीं आ सकेंगे। टूरिस्ट व रोडवेज की बसों को क्लब चौराहा व साई की तकिया चौराहा से डायवर्जन कराया जायेगा।

मनकामेश्वर महादेव मंदिर थाना क्षेत्र मन्टोला की यातायात व्यवस्था-

चिम्मन पुडी चौराहा, दरेसी व हाथीघाट तिराहे से कोई भी बड़ा वाहन मनकामेश्वर मंदिर की तरफ नहीं आ सकेंगे।

17 जुलाई को रात्रि 11.00 बजे खुलने वाली नो एन्ट्री अमर होटल से एकता चौकी तक नहीं खुलेगी। यह 19 जुलाई को रात्रि मेला समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।

-up18news