आगरा: तरुण क्रांति मंच ने गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े ही भक्ति भाव से मनाया

Press Release

आगरा: कड़वे प्रवचनों के लिए विश्व विख्यात राष्ट्र संत जैन मुनि श्री तरुण सागर जी महाराज का 2014 में आगरा में प्रवास रहा। मुनि तरुण सागर जी महाराज एक मात्र ऐसे जैन संत थे जो कि अपनो भक्तों उनकी स्वेच्छा से गुरु मंत्र दीक्षा दिया करते थे, जो भक्त गृरुमंत्र दीक्षा लेते थे, उनके समूह को गुरुपरिवार नाम दिया जाता था, जो कि अपने शहर मे होने वाले धार्मिक व सामाजिक क्रिया कलापों के लिए जाना जाता है। गुरुपरिवार संस्था भारत के उन सभी शहरों में है जहाँ मुनि श्री विराजमान रहे।

पहले गुरुपूर्णिमा महोत्सव गुरुदेव के सानिध्य मे समस्त भारत के गुरुपरिवार एकत्रित होकर वृहद स्तर पर मनाया जाता था, परंतु गुरुदेव की समाधि के बाद अब सभी गुरुपरिवार अपने अपने शहरों में अपने स्तर पर मनाते हैं, इसी क्रम में आज गुरुपरिवार आगरा द्वारा श्री विनोद अग्रवाल जी की बगीची, शास्त्रीपुरम पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव गुरुपूजा, आरती व गुरुभक्ति कर बडे उत्साह से मनाया। गुरु पूर्णिमा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा महानगर के सह मीडिया प्रभारी मनीष अग्रसेना उपस्थित हुए

कार्यक्रम संयोजक विनोद अग्रवाल गजेंद्र मालिक प्रवीण जैन जी, CA आशीष जैन जी, मनोज जैन , सुमन जैन जी, पारस जैन , भारत भूषण जैन अंबरीश जैन जी व पूनम जैन, मधु जैन व मंजु जैन की गरिमामयी उपस्थिति रही।

-up18news