Agra News: आगरा-इटावा रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

स्थानीय समाचार

आगरा। थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-इटावा रेलवे लाइन पर सोमवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया और आसपास के इलाकों में सूचना प्रसारित की गई है।

पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि शव की पहचान और घटना की सटीक वजह की जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय थानों और आसपास के जिलों में भी शव की शिनाख्त के लिए सूचनाएं भेजी गई हैं।

पुलिस द्वारा मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं। इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि यह आत्महत्या या फिर दुर्घटना। पुलिस घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ भी पूछताछ कर रही है।