आगरा। थाना छत्ता पुलिस ने फ्लिपकार्ट कंपनी के रिटर्न पार्सलों को चोरी कर अवैध रूप से बेचने वाले नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कंपनी के पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 152 जोड़ी जूते बरामद किए। जांच में सामने आया है कि डिलीवरी से वापस आए सामान को कंपनी के ही कर्मचारी मिलकर बाहर बेच रहे थे।
फ्लिपकार्ट कंपनी के एक कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी। शिकायत में बताया गया था कि कुछ कर्मचारी रिटर्न पार्सलों को चोरी कर थाना छत्ता क्षेत्र के एक व्यक्ति को बेच रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने मंगलवार को अंबेडकर पुल के पास से आरोपी हेमेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि फ्लिपकार्ट के करीब आधा दर्जन अन्य कर्मचारी भी इस अवैध बिक्री में शामिल हैं। पुलिस अब इन कर्मचारियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
अधिकारियों के अनुसार, गिरोह लंबे समय से व्यवस्थित तरीके से रिटर्न पार्सल चोरी कर मोटा मुनाफा कमा रहा था।

