Agra News: श्री हरीऊषा फाउंडेशन ने GIC में किया “दिव्य वन चेतना” वृक्षारोपण और पर्यावरण मित्रों का सम्मान

विविध

श्री हरीऊषा फाउंडेशन ने आगरा के राजकीय इंटर कॉलेज (GIC) शाहगंज में “दिव्य वन चेतना” वृक्षारोपण और पर्यावरण मित्र सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और वृक्षारोपण को बढ़ावा देना था। संयुक्त शिक्षा निदेशक मुकेश कुमार ने संस्था की पहल की सराहना की और स्वयं भी वृक्षारोपण में भाग लिया।

स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने एक-एक पेड़ लगाकर वृक्षारोपण में भाग लिया। संस्था ने पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया। संस्था के निदेशक रवींद्र प्रताप सिंह ने लोगों को प्रकृति सेवा को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने की अपील की। संस्था के सह सचिव दीपक पुंढीर ने लोगों से पेड़ों को गोद लेने और उनके संरक्षण की अपील की।

कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मानवेंद्र सिंह ने स्कूल के बच्चों और शिक्षकों को एक-एक पेड़ देकर वृक्षारोपण कराया।

श्री हरीऊषा फाउंडेशन पिछले 12 वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यावरण, मानसिक स्वास्थ्य, खाद्य वितरण, कानूनी सलाह, संगीत, कला एवं संस्कृति, वैदिक शिक्षा और डिजिटल साक्षरता सहित विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लगातार कार्य कर रहा है।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी