फिरोजाबाद/आगरा: रेलवे ने तकनीकी खामी बताकर टाला दोनों ट्रेनों का टूंडला स्टेशन पर ठहराव, लेकिन असली कारण तो ये है..

स्थानीय समाचार

रेलवे ने बताई तकनीकी खामी, अब 25 को दिखाई जाएगी हरी झंडी

फिरोजाबाद/आगरा, 18 सितंबर। फिरोजाबाद जिले टूंडला रेलवे स्टेशन पर नीलांचल एक्सप्रेस व मंडुआडीह एक्सप्रेस (बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस) के टूंडला स्टेशन पर ठहराव को रेलवे ने तकनीकी खामी बताते हुए टाल दिया। अब यह प्रयोगात्मक ठहराव 25 सितंबर से होगा।

टूंडला में दोनों ट्रेनों के ठहराव का दिन बदले जाने के पीछे संसद में चलने वाले विशेष सत्र माना जा रहा है। केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल व फिरोजाबाद के सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन द्वारा हरी झंडी दिखाकर इन ट्रेनों को टूंडला से रवाना किया जाना प्रस्तावित है और दोनों जनप्रतिनिधि संसद के विशेष सत्र में व्यस्त हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में रेल प्रशासन ने टूंडला स्टेशन पर नीलांचल एक्सप्रेस एवं मंडुआडीह एक्सप्रेस (बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस) के ठहराव को 17 सितंबर से मंजूरी दी थी, लेकिन मंजूरी देने के कुछ दिनों बाद दोनों ट्रेनों के ठहराव को तकनीकी वजह बताते हुए अचानक टाल दिया गया। इससे यात्रियों एवं शहर के लोगों को निराशा हाथ लगी।

18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र होने और 23, 24 को शनिवार, रविवार होने पर अब रेल प्रशासन ने 25 सितंबर से दोनों ट्रेनों के प्रयोगात्मक ठहराव की घोषणा की है.

टूंडला रेलवे स्टेशन पर नीलांचल एक्सप्रेस व मंडुआडीह एक्सप्रेस के 17 सितंबर से ठहराव होने पर कई यात्रियों ने अपने गतंव्य के लिए रिजर्वेशन कराए थे। जैन तीर्थ शिखरजी को जाने के लिए जैन समाज के कई लोगों ने प्लानिंग की थी, किंतु अचानक ट्रेनों के ठहराव टलने से उन्हें परेशानी हुई।

रेलवे के प्रयागराज सेक्शन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने जानकारी दी कि नीलांचल एक्सप्रेस व बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस का नए कार्यक्रम के अनुसार टूंडला पर ठहराव 25 सितंबर से होगा। टूंडला स्टेशन पर दोनों ही ट्रेनों का दो-दो मिनट का प्रयोगात्मक ठहराव दिया गया है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.