मुंबई। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स (Sensex) 60,000 के आंकड़ें को पार कर गया। यह बेंचमार्क इंडेक्स (Benchmark index) इस वर्ष जनवरी में 50,000 पॉइंट के बाद अभी तक की सबसे अधिक तेजी से 10,000 पॉइंट बढ़ा है। निफ्टी 50 भी टेक स्टॉक्स में रैली की मदद से 18,000 पॉइंट के निकट कारोबार कर रहा है। BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Mcap) गुरुवार को 261.73 लाख करोड़ रुपये के साथ अभी तक के हाई पर पहुंच गया था।
निवेशकों की बंपर कमाई
2001-02 में 6 लाख करोड़ रुपये से कुछ अधिक के मार्केट कैप से 2010-11 में 68,39,083 करोड़ रुपये और अब 2,61,73,374 करोड़ रुपये तक बेंचमार्क इंडेक्स ने इनवेस्टर्स की वेल्थ (Investors wealth) में शानदार बढ़ोतरी की है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि सेंसेक्स (BSE Sensex) का कोविड के दौरान यह उपलब्धि हासिल करना हैरान करने वाला है और यह तेजड़ियों के लिए अच्छा संकेत है जिनका मार्केट पर पूरा नियंत्रण है।
हालांकि, इसके साथ ही एक्सपर्ट्स ने इनवेस्टर्स को सतर्कता बरतने की भी सलाह दी है। मार्केट का वैल्यूएशन बहुत अधिक बढ़ गया है और अन्य इमर्जिंग मार्केट्स की तुलना में यह लगभग 80 प्रतिशत के प्रीमियम पर है। इस लेवल पर मार्केट का बरकरार रहना मुश्किल होगा।
– एजेंसी