आगरा: अखिल भारतीय लोधी महासभा के द्वारा संकल्प मानव सेवा संस्था ने मानव सेवा चेरिटेबल ब्लड बैंक के निर्देशन में रक्तदान शिवर का आयोजन के आर गार्डन चमरौली में किया।
संकल्प मानव सेवा संस्था अध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने बताया कि युवाओं ने रक्तदान करने के लिए बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
शिवर में कुल 19 यूनिट रक्तदान हुआ रक्तदान करने वालो में।
कार्यक्रम संयोजक चंदन सिंह राजपूत,अनिल राजपूत,विनीत राजपूत,नीरज शर्मा,कृष्णवीर, श्याम सुंदर, विजय सिंह,अर्ष कुमार,रविकान्त आदि
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुलाब सिंह लोधी राकेश लोधी,हरिओम लोधी प्रकाश राजपूत लालसिंह लोधी तेजवीर सिंह दुर्गेश राजपूत मुकेश राजपूत आदि उपस्थित रहे।
-up18 news