आगरा : कुश्ती के महादंगल के लिए नगरवासी एवं ग्रामवासी तैयार है इसका नज़ारा देंखने को मिला महात्मा गांधी मार्ग पर जब शहीद स्मारक से दीवानी चौराहा तक मशाल जलूस यात्रा में शामिल हुए शहर के पहलवानो के साथ प्रमुख समाजसेवी व खिलाड़ी आमंत्रण देते दिखे । भारतीय कुश्ती संघ के सानिध्य में हो रही महिला सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप 2020 की मशाल यात्रा को विधायक हेमलता दिवाकर, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरिओम जुरैल, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, संरक्षक जितेंद्र चौहान, रंगलाल गौतम एवं अध्यक्ष राजकुमार चाहर, महासचिव एमडी खान ने हरी झंडी दिखा कर शुभारम्भ किया। ये चैम्पियनशिप लड़ामदा स्थित मनोरमा इंस्टीटूट ऑफ़ मैनेजमेंट कालेज के मैदान पर 29 से 31 जनवरी तक आयोजित होगी | अंतराष्ट्रीय कोच नेत्रपाल सिंह के नेतृत्व में महादंगल के लिए शहर व ग्रामीण पहलवानो में खासा जोश नज़र आया।

अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने बताया कि 29 जनवरी को गौंडा के सांसद ब्रजभूषण सरन, 30 जनवरी को महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड बेबीरानी मौर्या तथा 31 जनवरी को केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
बबिता सिंह चौहान, स्मृति चाहर, काव्या चौधरी, अजीत चाहर,वपूजा बघेल, रूमी भगौर, नीलम सौलंकी, पुरुषोत्तम पहलवान, उस्मान अब्बास, भरत शर्मा, नरेश इंदौलिया, देवेंद्र चाहर, हॉकी अध्यक्ष राजीव साई, दीपक प्रधान, शुभम जुरैल, विसम्बर सौलंकी, हाकी कोच अभिताभ गौतम, आर. एन. चौधरी, ऐडवोकेट असमा अली खान, सोमा चौधरी, सैय्यद शकील, प. अरविंद मिश्र, गुड्डू प्रधान, राष्ट्रीय पहलवान अनीस खान, पत्रकार शीतल सिंह, पत्रकार अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।
कुश्ती में बिना मास्क के नहीं मिलेगा प्रवेश
महासचिव एमडी खान ने बताया की कोविड-19 के निर्देशानुसार दंगल के मैदान में बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जायेगा। हर बीस मिनट में आयोजन समिति की ओर से आयोजन स्थल को मशीनों से सेनेटाइज़ किया जायेगा एवं दर्शको से मास्क लगाने के साथ दो गज की दुरी का फासला आपसे में रखने के लिए भी मंच से गुजारिश की जाएगी
दुल्हन की तरह सजा आसपास का क्षेत्र
आयोजन स्थल के आसपास का लगभग दस किलोमीटर का क्षेत्र को आयोजन समिति द्वारा दुल्हन की तरह सजाया गया है। ग्राम प्रधान अपने पुरे गांव के प्रकट घर को सजाने की अपील कर रहे है।
वीआईपी अतिथियो के लिए बनाया हेलीपेड
वीआईपी अतिथियों के लिए आगरा के इतिहास में खेल के आयोजन के लिए हेलीपेड आयोजन स्थल के पास बनाया गया है।