कर्मचारी चयन आयोग SSC ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। वेबसाइट ssc.nic.in पर आंसर-की जारी की गई है।
यह आंसर-की एसएससी जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वांटिटी सर्वेईंग एंड कॉन्ट्रैक्ट) परीक्षा 2019 के लिए है। यह परीक्षा 27 अक्टूबर 2020 से लेकर 31 अक्टूबर 2020 तक आयोजित की गई थी। चुनाव के कारण बिहार में 11 दिसंबर 2020 को यह परीक्षा ली गई थी।
जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जाकर आंसर-की देख सकते हैं। आपको सिर्फ अपना एसएससी जेई रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करना होगा।
जरूरत के अनुसार अभ्यर्थी इस आंसर-की को चैलेंज भी कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया 27 दिसंबर 2020 शाम 6 बजे से शुरू हो चुकी है और 31 दिसंबर 2020 शाम 6 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से इसे पूरी कर सकते हैं। इसी दौरान आप अपने रेस्पॉन्स शीट का प्रिंट-आउट भी ले सकते हैं।
-एजेंसियां