रेड वाइन के इस्तेमाल से बढ़ाये अपनी खूबसूरती

Life Style

यह जानकारी तो काफी आम है कि रेड वाइन पीने से मूड अच्छा रहता है और आप तनाव को दूर रख सकती हैं। यह दांतों और हृदय के लिए भी फायदेमंद होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेड वाइन एक अच्छा ब्यूटी प्राेडक्ट भी है। त्वचा पर रेड वाइन का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन चमकती-दमकती हुई नजर आएगी।

मिटाए झुर्रियां

रेड वाइन अंगूर से बनता है जिसमें रेवराट्रोल नाम का ऐंटी-ऑक्सिडेंट पाया जात है। रेवराट्रोल अच्छा ऐंटी-एजिंग पदार्थ है। इससे स्किन की झुर्रियां खत्म करने में मदद मिलती है और स्किन स्पॉट लेस बनती है।

मुहांसो से बचाव

रेड वाइन में ऐंटी-सेप्टिक प्रॉपर्टी भी होती है। इससे यह स्किन इन्फेक्शन और मुहांसों से बचा सकता है।

चमकती-दमकती रहेगी त्वचा

रेड वाइन सिर्फ चेहरे की स्किन के लिए नहीं बल्कि पूरे शरीर के लिए फायदेमंद है। यह स्किन को सॉफ्ट बनाता है। डाइल्यूट वाइन में स्पंज को भिगोकर उससे स्किन को स्क्रब करें। इससे स्किन की अच्छी सफाई हो जाएगी और वह दमकने लगेगी।

फेसपैक से साथ कर सकते हैं इस्तेमाल

आप अन्य क्लीनजर के साथ रेड वाइन का चेहरे पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे ऐलोवेरा जेल, फेस पैक, फेस स्क्रब या मुल्तानी मिट्टी के साथ इस्तेमाल करें।

-एजेंसी