बेसन के दो ऐसे पैक्स जो स्किन को चमकदार और गोरा बनाने में हैं सहायक

Life Style

जब स्किन के लिए घरेलू नुस्खों की बात होती है तो उसमें बेसन एक अहम रोल प्ले करता है। बेसन में कई ऐसे तत्व होते हैं जो स्किन से गंदगी को बाहर निकालने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद जिंक पिंपल्स और कील से बचाव करता है। स्किन टैन हो गई हो तो बेसन इसमें सबसे लाभकारी होता है। इसके अलावा यह स्किन को चमकदार और गोरा भी बनाता है।

यहां हम आपको बेसन के दो ऐसे पैक्स के बारे में बता रहे हैं जो स्किन को चमकदार और गोरा बनाने में सहायक हैं:

बेसन, दूध और नींबू का पैक

– इसके लिए 3-4 चम्मच बेसन लें और उसमें कुछ बूंद नींबू का रस और 2-3 चम्मच कच्चा दूध डालकर मिक्स करें।

– अब सबसे पहले चेहरे को साफ पानी से धोएं और क्लेंजर से चेहरे की अच्छी तरह सफाई करें।

– अब इस पैक को पूरे चहरे पर लगा लें। आधे घंटे तक ऐसे ही रहने दें और फिर हल्के हाथ से मसाज करते हुए पैक को छुड़ाएं और फिर पानी से धो दें।

– इस पैक में कच्चे दूध की जगह दूध की क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बेसन ड्राई स्किन पर भी चमत्कारी प्रभाव दिखाता है। इसके लिए आप बेसन में केला मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

बेसन और हल्दी का पैक

त्वचा का रंग निखारने के लिए बेसन और हल्की का पैक भी बनाकर लगाया जा सकता है। हल्दी और बेसन के साथ थोड़ा सा चंदन और 3-4 बूंद गुलाब जल डालकर मिक्स कर लें। अब इसे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और फिर एक घंटे बाद धो दें।

-एजेंसियां