पेंटिंग्स के रखरखाव के टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप पेंटिंग खराब होने की टेंशन से पा सकते है छुटकारा

Life Style

घर की दीवारें सजाने के लिए कई लोगों को पेंटिंग्स का शौक होता है तो कई यूं ही कोई पेंटिंग दुकान पर अच्छी लग जाने के कारण घर ले आते हैं। कई बार आप काफी ऊंचे दाम पर भी अपनी पसंदीदा पेंटिग्स लेने से गुरेज नहीं करती हैं। ये महंगे पेंटिंग्स आप घर तो ले आती हैं लेकिन इनका रखरखाव करना आपके लिए खासा मुश्किल हो जाता है। ऑइल पेंट या वाटर कलर होने के कारण इनका रखरखाव करना आसान नहीं है। हम आपको पेंटिंग्स के रखरखाव के ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप पेंटिंग खराब होने की टेंशन से छुटकारा पा सकती हैं। तो अपनी फेवरिट पेंटिग घर ले आइए, और इन टिप्स को फॉलो करते जाइए-

-पेंटिंग को कभी भी उसके ऊपरी सिरे से नहीं पकड़ें। ऐसे पकड़ने से उसके वजन के कारण उसमें क्रैक आ सकते हैं।

-पेंटिंग की सफाई करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल न करें। इसके बदले कोई वेलवेट का कपड़ा इस्तेमाल करें।

-घर के बाहरी दीवारों पर पेंटिंग्स न लगाएं। नमी से पेंटिंग खराब हो जाएगी।

-अगर आप पेंटिंग दीवाल से हटाकर रखना चाहती हैं तो इन्हें टॉप फ्लोर्स पर कतई न रखें, गर्मी के कारण पेंट और कैनवस खराब हो सकता है।

-इन्हें प्लास्टिक शीट से न ढकें।

-मॉनसून में पेंटिग्स ने फंगस लग सकते हैं। इन्हें खुद साफ करने की कोशिश न करें। किसी एक्सपर्ट की राय से ही इसे हटाएं।

-अगर आप किसी पेंटिंग को फ्रेम करा रही हैं तो इसके कैनवस पर हाथ न लगाएं। हमारे हाथों में ऑइल होता है जिससे पेंटिंग खराब हो सकती है।

-किचन की दीवारों पर पेंटिंग न लगाएं। खाना बनाते समय निकलने वाले स्मोक से पेंटिंग खराब हो जाएगी।

-एजेंसियां