दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख लगाया बीजेपी पर नया आरोप

Politics

केजरीवाल बीजेपी पर आरोप लगाते हुए लिखते हैं- ”उनका दावा है कि उन्होंने 21 विधायकों से संपर्क किया है लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक़ उन्होंने अभी तक सात विधायकों से ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया.”

बीते दिनों ईडी ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था. केजरीवाल ईडी के किसी समन पर पूछताछ के लिए हाज़िर नहीं हुए थे.

ये पूछताछ कथित शराब घोटाले में होनी है. तब केजरीवाल ने कहा था कि लोकसभा चुनाव प्रचार से रोकने के लिए बीजेपी गिरफ्तार करवाना चाहती है.

केजरीवाल अब इस बारे में लिखते हैं, ”इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जाँच के लिए मुझे गिरफ़्तार नहीं किया जा रहा बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं. पिछले नौ सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए, लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली.”

केजरीवाल बोले- भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया, हमारे सभी विधायक भी मज़बूती से साथ हैं. इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में फेल होंगे. बीजेपी केजरीवाल के किए दावों को ख़ारिज करती रही है.
बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे क्योंकि दाल में कुछ काला है.

-एजेंसी