कालाष्टमी: भगवान शिव के रूप काल भैरव की आराधना का दिन

Religion/ Spirituality/ Culture

इस बार कालाष्टमी 07 दिसंबर को मनाई जाएगी। कालाष्टमी के दिन भगवान शिव के रूप काल भैरव की आराधना की जाती है। इनका एक नाम दंडपाणी भी हैं।

भैरव की सवारी काला कुत्‍ता है। कालाष्टमी यानी काल भैरव जयंती के दिन कई ऐसे काम हैं जिन्‍हें करने से पूजा का पूरा फल नहीं मिलता। काल भैरव जयंती की रात को काल भैरव की अर्चना करनी चहिए। इस दिन जप, पाठ और हवन आदि करने से मृत्यु तुल्य रोग-कष्ट भी दूर होते हैं। इनका व्रत रख उपासना करने से हर तरह के कष्‍टों से मुक्‍ति मिलती हैं।

आइए जानते हैं कालाष्टमी के दिन न करने वाले काम, जिन्हें अगर आपने किया तो जिंदगी भर पछताना पड़ेगा-

काल भैरव जयंती के दिन झूठ नहीं बोलना चाहिए।
अन्न ग्रहण न करें। ये नियम केवल उनके लिए हैं जो व्रत करेंगे।
गंदगी न करें। घर की साफ-सफाई करें।
कुत्ते को मारें नहीं। संभव हो तो कुत्ते को भोजन कराएं।
नमक न खाएं। नमक की कमी महसूस होने पर सेंधा नमक खा सकते हैं।
माता-पिता और गुरु का अपमान न करें।
बिना भगवान शिव और माता पार्वती के काल भैरव पूजा नहीं करना चाहिए।
रात में सोना नहीं चाहिए। संभव हो तो जागरण करें।
जो व्यक्ति भैरव जयंती को अथवा किसी भी मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भैरव का व्रत रखता है, पूजन या उनकी उपासना करता है वह समस्त कष्टों से मुक्त हो जाता है।
भगवान काल भैरव अपने भक्तों के कष्टों को दूर कर बल, बुद्धि, तेज, यश, धन तथा मुक्ति प्रदान करते हैं। यहां पाठकों के लिए प्रस्तुत है काल भैरव से संबंधित 10 विशेष बातें…

चमत्कारी भैरव मंत्र-

‘ह्रीं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरू कुरू बटुकाय ह्रीं’।

* भैरव को शिव जी का अंश अवतार माना गया है। रूद्राष्टाध्याय तथा भैरव तंत्र से इस तथ्य की पुष्टि होती है।
* भैरव जी का रंग श्याम है। उनकी चार भुजाएं हैं, जिनमें वे त्रिशूल, खड़ग, खप्पर तथा नरमुंड धारण किए हुए हैं।
* उनका वाहन श्वान यानी कुत्ता है।
* भैरव श्मशानवासी हैं तथा ये भूत-प्रेत, योगिनियों के स्वामी हैं।
* भक्तों पर कृपावान और दुष्टों का संहार करने में सदैव तत्पर रहते हैं।
* रविवार एवं बुधवार को भैरव की उपासना का दिन माना गया है।
* भैरव जयंती, भैरव अष्‍टमी के दिन कुत्ते को मिष्ठान खिलाकर दूध पिलाना चाहिए।
* भैरव की पूजा में श्री बटुक भैरव अष्टोत्तर शत-नामावली का पाठ करना चाहिए।
* भैरव की प्रसन्नता के लिए श्री बटुक भैरव मूल मंत्र का पाठ करना शुभ होता है।
* श्री काल भैरव अपने उपासक की दसों दिशाओं से रक्षा करते हैं।

-एजेंसियां