एशियन लिटरेरी सोसाइटी ने अपना छठा एएलएस लिटफेस्ट डेलनेट, नई दिल्ली में आयोजित किया

Press Release

एशियन लिटरेरी सोसाइटी ने 16 मार्च 2024 को डेलनेट, नई दिल्ली में अपना छठा एएलएस लिटफेस्ट आयोजित किया। उत्सव की शुरुआत श्री मनोज कृष्णन (संस्थापक, एशियन लिटरेरी सोसाइटी) के स्वागत भाषण के साथ हुई, जिसके बाद दीप-प्रज्वलन समारोह और मंत्रोच्चार हुआ। सम्मानित अतिथि-डॉ. अमरेंद्र खटुआ (पूर्व सचिव, विदेश मंत्रालय), कुमार विक्रम (प्रकाशन संपादक) अनीता चंद (प्रशासक, एएलएस), डॉ. बिशाखा सरमा (प्रशासक, एएलएस), किरण बबल (राजदूत, एएलएस), सुश्री वंदना भसीन (संपादक), एएलएसफेयर मैगज़ीन) के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, उत्तराखंड, बिहार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब के लेखकों ने अपनी  उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

छठे एएलएस लिटफेस्ट का मुख्य आकर्षण पुस्तक और महिला पुरस्कार 2024 के विजेताओं का अभिनंदन था। पुरस्कार श्रेणी और प्राप्तकर्ता थे: सर्वश्रेष्ठ नॉन-फिक्शन बुक (अंग्रेजी) विजेता-मैजिक ऑफ द माइंड (रवि वल्लूरी), रेडी रेकनर  (अनुपमा वेणुगोपाल), सर्वश्रेष्ठ गैर-काल्पनिक पुस्तक (अंग्रेजी) सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस – फ्रॉम दी साइडवॉक्स ऑफ़ लाइफ  (डॉ. सोनिका सेठी), बेस्ट डेब्यू फिक्शन बुक (अंग्रेजी) – विजेता-एनाटॉमी ऑफ ए हाफ ट्रुथ (पुर्बाशा घोष), ज्वेल्स फ्रॉम द ट्रेजर ट्रोव (अनामिका कुंडू), बेस्ट डेब्यू फिक्शन बुक (अंग्रेजी) – सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस – कमिंग होम (स्मिथा विश्वनाथ), बेस्ट डेब्यू पोएट्री बुक (हिंदी)- विजेता-उजाले मन के  (डॉ. निशा वाधवा), बेस्ट डेब्यू पोएट्री बुक (हिंदी)- सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस-दिल की चिड़िया (डॉ. मीनल), बेस्ट पोएट्री बुक (हिंदी)- विजेता-दिल की दुनिया (डॉ. मीनल), बेस्ट डेब्यू पोएट्री बुक (अंग्रेजी) – सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस – उजाले मन के  (डॉ. निशा वाधवा), मील का पत्थर (अर्चना जैन), बेस्ट डेब्यू पोएट्री बुक (अंग्रेजी) – विजेता – द कास्टअवे (मौसुमी बरुआ), द अल्बट्रॉस अराउंड माई नेक (डॉ. सोनिका सेठी), बेस्ट डेब्यू पोएट्री बुक (अंग्रेजी)- सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस – मैनक्विन ऑफ आवर टाइम्स (वंदना कुमार), इमोशन्स अनलीश्ड (लता वारियर), सीजन्स ऑफ लव (डॉ. मोहन कुमार), शैडोज़ एंड सनशाइन (मनप्रीत चड्ढा), मेंड माई ब्रोकन विंग्स (वहीदा हुसैन), बेस्ट पोएट्री बुक (अंग्रेजी)- विजेता, कॉस्मिक वाइब्स (सृष्टि  सिंह), बेस्ट पोएट्री बुक (अंग्रेजी)- सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस – सीजन्स ऑफ लव (डॉ. मोहन कुमार), मैनेक्विन  ऑफ अवर टाइम्स (वंदना कुमार), इंडियन वुमेन राइजिंग स्टार अवार्ड- विजेता, डॉ. सोनिका सेठी (साहित्य), ज्योति श्रीधर (साहित्य), स्वाति गर्ग (स्पेशल मेंशन-साहित्य), इंडियन वुमेन राइजिंग स्टार अवार्ड- विजेता, स्वाति गर्ग (प्रदर्शन कला), राखी कपूर (साहित्य), राम्या वी (साहित्य), भारतीय महिला अचीवर्स पुरस्कार- विजेता- डॉ. बालेश जिंदल (सामाजिक सेवा), सुमिता बोस (साहित्य), डॉ. मीनल (साहित्य), भारतीय महिला अचीवर्स पुरस्कार- सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस, वंदना कुमार (साहित्य), अनामिका कुंडू (साहित्य), अर्चना जैन (साहित्य)।

छठे एएलएस लिटफेस्ट 2024 में एएलएस समुदाय के लेखकों की पुस्तकों का विमोचन किया गया। इनमें मां के होंठ, विंग्स ऑफ होप और द एडवेंचर्स ऑफ डॉट्स एंड स्ट्राइप्स शामिल हैं। ‘गुल’ राकेश की ‘मां के होंठ’ उनकी बीस साल की साहित्यिक यात्रा का एक सुंदर संकलन है जो विविध मानवीय भावनाओं के इर्द-गिर्द बुना गया है।व्योमि मालिक द्वारा  लिखित द एडवेंचर्स ऑफ डॉट्स एंड स्ट्राइप्स दोस्ती, समस्या-समाधान, दुनिया के बारे में सीखने और हमें अद्वितीय बनाने वाली चीजों जैसी  दिल छू लेने वाली कहानियों से भरी है। वंदना भसीन और निशा टंडन द्वारा संपादित विंग्स ऑफ होप एक समावेशी समाज के लिए पहल,  दिव्यांगों और उनके  वाले परिवारों के लिए सहानुभूति, करुणा और सम्मान की आवश्यकता पर जोर देती है।

कार्यक्रम का एक अन्य आकर्षण मनोज कृष्णन, रूपाली सक्सेना, डॉ. मीनल, राजश्री राठौड़, डॉ. सुकन्या पात्रा और अनीता चंद का काव्य पाठ था।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. बिशाखा सरमा ने किया। कार्यक्रम का समापन लेखकों के सम्मान और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

छठे एएलएस लिटफेस्ट में, कई लेखक और विद्वान अपने विचारों और रचनात्मक प्रतिभाओं को साझा करने के लिए एकत्रित हुए। सभी विशिष्ट अतिथियों एवं श्रोतागणों ने एशियन लिटरेरी सोसाइटी के द्वारा आयोजित इस सफल कार्यक्रम की बेहद सराहना की।