एक करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत के जूते…जानते हैं, ऐसे ही खास जूतों के बारे में

Life Style

एक करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत के जूते… एक बार तो ऐसी कीमत पर यकीन ही नहीं होता, लेकिन दुनिया में ऐसे जूते मौजूद हैं जिनकी कीमत कुछ खास वजहों से लाखों और करोड़ों तक में है। जानते हैं, ऐसे ही खास जूतों के बारे में-

माइकल द ग्रेट

माइकल जॉर्डन ने ये जूते 1984 ओलिंपिक के बास्केटबॉल के फाइनल मैच में पहने थे। इस मैच में यूएस ने स्पेन को हराया था। 2017 में इस जूते की बोली लगी तो पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए। मिली कीमत-1,30,72,000 रुपये।

जॉर्डन की याद

अमेरिका के मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन ने 1997 में एनबीए के फाइनल मैच में नाइकी के ये जूते पहने थे। फ्लू से लड़ते हुए जॉर्डन ने इस मैच में 38 पॉइंट्स बनाए थे। इस ब्लैक एंड रेड शूज को 2013 में गजब की कीमत मिली। कितने में बिका -71,61,000 रुपये।

फैन का फन

इन शूज की कहानी भी बास्केटबॉल से जुड़ी हुई है। मशहूर रैपर ड्रेक ने 2014 के एक बास्केटबॉल मैच में इन जूतों में दिखे थे। मैच के बाद उन्होंने ये जूते फैन को दे दिया जिसने बाद में इन्हें जबर्दस्त कीमत पर बेच दिया। मिली कीमत- 68,88,000 रुपये।

गोल्ड संग डायमंड

दुनिया के बेहतरीन स्नीकर डिजाइनरों से एक डोमिनिक चेम्ब्रॉन ने इसे अपने ब्रैंड एंबेसेडर लेब्रॉन जेम्स के लिए डिजाइन किया था। इसे घड़ियाल की खाल से बनाया गया है। 24 कैरट गोल्ड और हीरे भी जड़े हुए हैं। कितने में बिका- 68,87,000 रुपये।

खास ब्लैक क्रोम

इन जूतों को खासतौर पर 2015 में एक रैपर फैमिली और फ्रेंड्स के लिए बनाया गया था। ये जूते कुछ खास थे भी। बाद में इनमें से कुछ की बोली लगी और जबर्दस्त कीमत भी मिली। मिली कीमत- 8,46,000 रुपये।

फिल्मी शूज

यह जूता 1989 में हॉलिवुड में बनी मूवी ‘बैक टु द फ्यूचर 2’ में दिखे जूते की कॉपी है। इस मूवी को काफी पसंद किया गया था, इसलिए बाकी ड्रेस के साथ जूते को भी पहचान मिली थी। 2016 एडिशन को स्टॉकएक्स वेबसाइट पर गजब रेस्पॉन्स मिला। कितने में बिका- 6,88,000 रुपये।

-एजेंसियां