आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार में जिंदा जली नवविवाहिता, कार का सेंट्रल लॉक सिस्टम हो गया फेल

Regional

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुरुवार देर रात चलती कार में आग लग गई। कार में नवविवाहित दंपती सवार था। पति कार रोककर बोनट खोलकर देखने लगा और पत्नी कार में बैठी थी। तब तक कार में आग फैल गई और सेंट्रल लाक सिस्टम फेल हो गया। इसके बाद कार में लगी आग में पत्नी जिंदा जल गई। जानकारी होने पर स्वजन आगरा पहुंच गए हैं।

लखनऊ के मोहनलाल गंज निवासी विकास यादव की दो दिसंबर को लखनऊ के कृष्णा नगर निवासी रीमा (26)से शादी हुई थी, विकास का दवा का काम है। 30 दिसंबर को वे लखनऊ से अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से मथुरा वृंदावन पहुंचे, वहां दर्शन किया और रात में भी मथुरा में रुके। वे 31 दिसंबर की रात को अपने घर लौट रहे थे। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर किमी 34.4 पर कार के वोनट से धुआं उठने लगा। विकास की बगल की सीट पर रीमा बैठी हुई थी, वे रीमा को अंदर छोडकर बाहर निकले और बोनट खोलकर चेक करने लगे।

विकास के सामने जिंदा जल गई रीमा

बोनट खोलते ही आग बेकाबू हो गई, पूरी कार आग का गोला बन गई। विकास ने कार के गेट खोलने की कोशिश की लेकिन सेंट्रल लॉक सिस्टम फेल हो गया। लेकिन गेट नहीं खुल सका, कुछ ही देर में आग बेकाबू होती चली गई, विकास ने पुलिस को फोन किया।

कार में जिंदा जली रीमा, बचा कंकाल

करीब एक घंटे तक कार में आग की लपटें उठती रहीं, पुलिस और दमकल कर्मी भी पहुंच गए तब तक कार जलकर स्वाह हो चुकी थी। कार में रीमा भी जिंदा जल गई, उनका कंकाल रह गया। विकास भी घायल हो गए, पुलिस ने विकास को अस्पताल पहुंचा दिया।

इसके बाद स्वजन को सूचना दे दी। शुक्रवार सुबह विकास और रीमा के स्वजन थाना फतेहाबाद पहुंच गए। कार में आग लगने का कारण अभी पता नहीं लग सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *