आगरा: साल के पहले दिन आगरा रेल मंडल की ओर से यात्रियों को सुविधाओं का तोहफा दिया। आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर आगरा रेल मंडल की ओर से यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर और लिफ्ट लगा दी गई है, फ़साड लाइटिंग भी लगाई गई है। शनिवार को इन सुविधाओं का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने किया।
आगरा रेल मंडल ने यात्री सुविधाओं में इजाफा कर दिया गया है। अब यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जाने के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर और लिफ्ट लगा दी गई है, वहीं फ़साड लाइटिंग से स्टेशन जगमगाएगा। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लिफ्ट लगाई गई है तो दूसरे प्रवेश द्वार पर स्वचालित सीढ़िया लगाई गई है।
केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने बताया कि रेलवे विभाग और सरकार दोनों ही रेलवे को बेहतर बनाने और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। आज आगरा फोर्ट स्टेशन पर एस्केलेटर और लिफ्ट लगा दी गई है। फ़साड लाइटिंग भी लगाई गई है। फोर्ट स्टेशन का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान कुली विश्राम गृह में सुविधा बढ़ाये जाने के लिए आग्रह किया गया है, उसे भी दुरुस्त किया जाएगा।