आगरा: एकादशी उद्यापन व खाटू श्याम भजन संध्या का हुआ आयोजन

Religion/ Spirituality/ Culture

आगरा : बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर पर हरि बोल सेवा समिति का दो दिवसीय पंचम सामूहिक एकादशी उद्यापन की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा ब्रज क्षेत्र महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बबिता सिंह चौहान ने दीप प्रवज्जलित कर की। पं० राजीव वशिष्ठ के साथ सभी ब्राह्मणों ने पूर्ण धार्मिक विधि विधान से 170 यजमानो का लक्ष्मी-नारायण का एकादशी उद्ध्यापन कराया । प्रातः कथा श्रवण, आरती, पूजन, आशीर्वाद एंव ब्राह्मण भोज के कार्यक्रम के बाद फलाहार के साथ कार्यक्रम संम्पन हुआ।

संस्थापिका ममता सिंघल ने बताया कि एकादशी व्रत करने वाले व्यक्ति एकादशी को अन्न का परित्याग करते है और फल, शाक, दूध, कन्ध का प्रसाद ग्रहण करते है इसके पीछे देश के सामाजिक, आर्थिक विकास की दृष्टि है अगर 10 करोड़ लोग भी एकादशी व्रत करते है तो 5 करोड़ किलो अनाज की बचत होती है और अन्न की बचत करना अन्न उपजाने जैसा ही है | संस्था के चंद्रेश गर्ग ने कहा कि बढ़ती महंगाई, समय की कमी एवं अन्य कारणों के चलते लोग एकादशी व्रत का उद्यापन करने में असमर्थ हैं। इसी का ध्यान रखते हुए संस्था की ओर से पंचम सामूहिक एकादशी उद्यापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल, चंद्रेश गर्ग, योगेश गुप्ता, विक्की गर्ग, अनुज सिंघल, विनय वर्मा, विष्णु अग्रवाल, महेश जौहरी, डॉ. एसपी सिंह, मनु अग्रवाल, राधे कपूर, संजय अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, अरविन्द अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रामगोपाल, मोंटी अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, डोली अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, संगीता पोद्दार, बेबी अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, कविता गर्ग, राजकुमारी अग्रवाल, मीणा गर्ग, टिंकल गर्ग, नीतू गर्ग, अल्पना गर्ग, प्रीति गुप्ता, सीमा अग्रवाल, प्रगति जैन, यशिका अग्रवाल, बिनीता अग्रवाल, सपना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

खाटू भजन संध्या में जमकर थिरके श्रद्धालु

हरिबोल सेवा समिति के कार्यक्रम में रात्रि में श्री श्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट की खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। देर रात तक चले संकीर्तन में सभी भक्त मंत्रमुग्ध होकर झूमते थिरकते नजर आये |

-up18 News