अलीगढ़। हाथरस केस की जांच कर रही CBI की टीम सोमवार को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज पहुंची। यहां डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ से पूछताछ के बाद टीम सीधा जिला जेल पहुंची। जिला जेल में बंद केस के चारों आरोपियों से पड़ताल की गई।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए कथित गैंगरेप की जांच तेजी से चल रही है। सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम हाथरस से अलीगढ़ तक जांच में लगी है। सोमवार सुबह होते ही टीम जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंची और बाद में जिला जेल में आरोपियों से भी पूछताछ की। टीम इस मामले में कोई लापरवाही नहीं चाहती, इस तरह गहन जांच-पड़ताल करके सबूत जुटा रही है।
सोमवार सुबह सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम जेएन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ पहुंची। यहां पर मेडिकल कॉलेज में पीड़िता का इलाज करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की गई। पीड़िता के संपर्क में रहे मेडिकल स्टाफ से भी जांच हुई। अस्पताल के अधीक्षक से केस के जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज लिए गए।
डॉक्टरों से बंद कमरे में पूछताछ
सूत्रों की मानें तो मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर सीबीआई ने बंद कमरे में एक-एक करके पीड़िता का इलाज करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की। एक-एक करके डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को बुलाया गया। अस्पताल प्रशासन से अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज मांगे गए, जिससे पता चल सके कि युवती से मिलने कौन-कौन आया।
जेल में आरोपियों से हुई पूछताछ
मेडिकल कॉलेज में पूछताछ पूरी करने के बाद दोपहर को पांच सदस्यी टीम जिला जेल पहुंची, जहां पर आरोपियों को रखा गया है। जेल में सभी आरोपियों को अलग-अलग बुलाकर पूछताछ हुई और उसके बाद चारों को एक साथ बैठकर पड़ताल की गई। सीबीआई ने जेल अधीक्षक से भी पूछताछ की।
-एजेंसियां