सिंगर और म्यूजिशियन ए आर रहमान की मां करीमा बेगम का निधन

Entertainment

मुंबई। सिंगर और म्यूजिशियन ए आर रहमान की मां करीमा बेगम का निधन हो गया है। रहमान ने सोशल मीडिया पर अपनी मां की तस्वीर साझा कर इस दुखद खबर की पुष्टि की है। बता दें करीमा बेगम पिछले कुछ समय से बेहद बीमार चल रही थीं।

सोशल मीडिया पर ए आर रहमान ने जैसे ही अपनी मां की तस्वीर पोस्ट की उनके फैंस ने इस पर कमेंट कर करीमा बेगम को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया। रहमान अपनी मां के बेहद करीब थे और उनके ही कहने पर वह संगीत की दुनिया में आए थे।

ए आर रहमान हिंदू परिवार में पैदा हुए। बचपन में उनका नाम दिलीप कुमार रखा गया। ए आर रहमान के पिता आर के शेखर का निधन तब हो गया था जब वो केवल 9 साल के थे। महज 11 साल की उम्र में रहमान अपने बचपन के दोस्त शिवमणि के साथ ‘रहमान बैंड रुट्स’ के लिए सिंथेसाइजर बजाने का काम करते थे।

रहमान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब 23 साल की उम्र में उनकी बहन की तबीयत बेहद खराब हो गई थी तो वे पूरे परिवार के साथ इस्लामिक धार्मिक स्थल गए। इसके बाद उनकी बहन ठीक हो गई। इस बात का हमारे परिवार पर इतना असर हुआ कि हमने धर्म बदलकर इस्लाम स्वीकार कर लिया।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.