साफ़ नज़र आ रहा है नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए की सरकार दोबारा बन रही है: PM मोदी

National

बिहार चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के छपरा में रैली की. इस दौरान उन्होंने पहले चरण के बाद एनडीए की सरकार बनने का दावा किया.
उन्होंने एनडीए को डबल इंजन की सरकार बताते हुए तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधा. साथ ही लॉकडाउन के दौरान लोगों की ज़रूरतें पूरा करने को लेकर सरकार की तारीफ की.

उन्होंने कहा, “पहले चरण के मतदान से साफ़ नज़र आ रहा है कि नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए की सरकार दोबारा बन रही है. पहले चरण के मतदान में आपने एनडीए को जो भारी समर्थन के संकेत दिए हैं.”

‘पीएम और भाजपा के लिए, NDA के लिए आपका ये प्रेम कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है, रात को उन्हें नींद नहीं आ रही है. कभी-कभी तो अपने ही कार्यकर्ताओं से मारकर फेंकते हैं. उनकी हताशा-निराशा, बौखलाहट, गुस्सा, अब बिहार की जनता बराबर देख रही है. चेहरे से हँसी गायब हो गई है.’

उन्होंने महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को डबल युवराज कहकर उन पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, ‘आज बिहार के सामने, डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं. उनमे से एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं. डबल इंजन वाली एनडीए सरकार, बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.’

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों को उनकी भावनाओं को ये लोग कभी समझ नहीं सकते. ये अपने परिवार के पैदा हुए हैं, अपने परिवार के लिए जी रहे हैं, अपने परिवार के लिए ही जूझ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि किस तरह सरकार ने कोरोना वायरस के दौरान अनाज कमी नहीं होने दी.

उन्होंने कहा, ‘दुनिया में आज कोई ऐसा नहीं है, जिसे कोरोना ने प्रभावित न किया हो, जिसका इस महामारी ने नुकसान न किया हो. एनडीए की सरकार ने कोरोना की शुरुआत से ही प्रयास किया है कि वो इस संकटकाल में देश के गरीब, बिहार के गरीब के साथ खड़ी रहे.’

‘गरीब के घर में आठ महीने अनाज पहुंचाने का काम हुआ. आपके वोट से गरीब के घर का चूल्हा जलता रहा. छठ पूजा के लिए किसी मां को चिंता करने की ज़रूरत नहीं.’

जंगलराज और पुलवामा हमले को लेकर निशाना

पीएम मोदी ने बिहार में ‘जंगलराज’ का हवाला देते हुए आरजेडी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘बिहार के पास पैसा और समार्थ्य पहले भी था लेकिन पहले जंगलराज था. अगर नीयत होती तो बिहार का विकास पहले भी हो जाता. विकास की योजनाएं 12 सालों तक क्यों अटकी रहीं? कंपनियों को पहले फिरौती तय करनी पड़ती थी.’

पीएम मोदी ने इस रैली में पुलावाम हमले का मामला भी उठाया. उन्होंने पुलवामा को लेकर पाकिस्तान में दिए गए बयान का ज़िक्र कर विपक्ष पर निशाना साधा

उन्होंने कहा, ‘अभी दो-तीन दिन पहले हमारे पड़ोसी देश ने पुलवामा हमले की सच्चाई को स्वीकार किया. इस सच्चाई ने उन लोगों के चेहरे से नकाब भी उतार दिया है जो पुलवामा हमले के बाद अफ़वाहें फैला रहे थे. उन्होंने हर वो बात कही जो हमारे जवानों का मनोबल तोड़ती है. सत्ता और स्वार्थ की राजनीति करने वालों ने खूब भ्रम फैलाने की कोशिश की. अब वो ही लोग बिहार की जनता से वोट मांग रहे हैं.’

पीएम मोदी आज बिहार में चार रैलियाँ करने वाले हैं. छपरा के बाद समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में उनकी रैलियाँ होंगी.

बिहार चुनाव के पहले चरण में 71 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान किया गया था. तीन नवंबर को दूसरे चरण का और सात नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. 10 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.

-BBC