मथुरा: आज राष्ट्रीय नाई महासभा का मान सम्मान को चार चांद लगाती समाज की बेटियों ने समाज को गौरवान्वित करते हुए निशा सिंह एडवोकेट,,ने अन्तर्राष्ट्री मानवाधिकार एसोसिएशन जिला मथुरा की पहली जिलाध्यक्ष पद पर पद और गोपनीयता की शपथ ली जो कि श्री प्रीतम सिंह पूर्व अपर जिला जज साहब द्वारा स्वयं निशा सिंह एडवोकेट को पहचान पत्र देकर सम्मानित किया
इस मौके पर जनपद के गणमान्य व्यक्ति महिला कोंग्रेस की जिलाध्यक्ष श्री मति शालू अग्रवाल भी मौजूद रही
राष्ट्रीय नाई महासभा श्री मती निशा सिंह एडवोकेट को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता है और उज्वल भविष्य की कामना करता है
Latest posts by up18news (see all)