मथुरा। थाना जमुनापार, राया एवं वृन्दावन पुलिस और स्वाट एवं एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है। मथुरा पुलिस ने टेम्पो में सवारियों को बैठाकर लूट के बाद उनकी हत्या करने वाले गिरोह के 3 अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ में जमुनापार के व्यापारी हत्याकांड सहित तीन हत्याओं का खुलासा हुआ है। अभियुक्तों के कब्जे से इन घटनाओं में प्रयुक्त ऑटो, 5400/- रुपये की नगदी, नाजायज असलाह व अन्य सामान बरामद हुआ है। इस पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक जमुनापार, वृन्दावन एवं राया और स्वाट एवं एसओजी प्रभारी द्वारा कल्याणपुरी तिराहे से मावली गाँव की तरफ से मुठभेड़ के दौरान तीन अभियुक्तों सचिन पुत्र प्रेमप्राल बघेल निवासी सिद्धार्थ नगर थाना जमुनापार मथुरा, धर्मेन्द्र सिह उर्फ धर्मू पुत्र सूरजपाल सिह निवासी सिद्धार्थ नगर थाना जमुनापार मथुरा और शिवम पुत्र कन्हैया निवासी काली मन्दिर के पास थाना सदर बाजार मथुरा को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त सचिन व धर्मेन्द्र उपरोक्त घायल हुए, जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए तीन बदमाशों से की गई पूछताछ के बाद इन्होंने कई हत्याओं का खुलासा किया है। दीपावली वाले दिन 14 नवंबर को राया के कॉस्मेटिक्स व्यापारी दिलीप अग्रवाल की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा 16 नवंबर को ग्राम सेही थाना शेरगढ निवासी चन्द्रपाल के पुत्र विक्रम का शव मथुरा कोतवाली के बंगाली घाट क्षेत्र से बरामद हुआ था, जो 11 नवंबर को घर से गाजियाबाद गया था। इन घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक़्तों द्वारा बताया गया कि वे वाहनों में सवारी को बैठाकर ले जाते थे और उनसे लूटपाट कर हत्या कर शव को कहीं दूर फेंक देते थे। उन्होंने एक व्यक्ति को सवारी के रूप में राया कट के पास से प्रेम मन्दिर वृन्दावन के लिए बैठाया गया था। उसे पानीगाँव के आगे ले जाकर यमुना पुल पारकर हाथों से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और लाश को पुल से यमुना नदी में फेंक दिया। हत्या करने के बाद उसकी जेब से 200 रुपये व नीले रंग का थैला लूटा था।
इसके अलावा 14 नवंबर को एक व्यक्ति को कस्बा राया तिराहे से मथुरा के लिए बैठाकर लाए थे। गौसना गाँव के पास चुनरी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर लाश को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। उसकी जेब से 17000/-रुपये, एक मोबाइल मोटो ई-07, एक मिठाई का डिब्बा व एक मिट्टी की झोंपडी (खिलौना) लूटा था। इसी तरह थाना रिफाइनरी में मिले एक शव के मामले में हत्या की बात इन अभियुक्तों ने कबूली है।