सपा संरक्षक मुलायम सिंह की तबीयत फिर बिगड़ी, मेदांता अस्पताल में भर्ती

Politics

समाजवादी पार्टी के संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मुलायम को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेचैनी महसूस होने पर उन्हें अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है।

पिछले कुछ समय के दौरान मुलायम को कई बार तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले साल अगस्त में पेशाब की नली में संक्रमण के बाद तथा इस साल पेट में दर्द के बाद भी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां टेस्ट में आंत में सूजन की समस्या सामने आई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूरीनल इंफेक्शन का असर मुलायम के गुर्दों तक जा पहुंचा है। वह पिछले साल अक्टूबर में कोरोना पॉजिटिव भी हो गए थे। हालांकि पिछले ही महीने उन्होंने वैक्सीन की डोज लगवाई थी।

-एजेंसियां