संत कबीर नगर: 21000 दीपों से जगमगा उठे तामेश्वर नाथ धाम के घाट

Local News

संत कबीर नगर। अयोध्या की तर्ज़ पर दिवाली के उपलक्ष में शाम छह बजे संत कबीर नगर के महाभारत कालीन ऐतिहासिक शिव मंदिर श्री तामेश्वर नाथ (Tameshwar Nath Dham) के  घाट जगमगा उठे। यहां पर दीपोत्सव में 21000 दीये जलाए गए। दीपोत्सव के बाद ऐतिहासिक पोखरे पर काशी से पधारे विद्वानों द्वारा महाआरती की गई।

Vaibhav Tameshwar Nath Dham illuminated with 21000 lamps

जिले में इस तरह का भव्य, दिव्य,ऐतिहासिक दीपदान कार्यक्रम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में आयोजक वैभव चतुर्वेदी के कुशल संयोजन में सम्पन्न हुआ।

मुख्य कार्यक्रम के पूर्व चतुर्वेदी ने बाबा तामेश्वर नाथ का विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चन किया तथा अपने हाथों से पाँच दीपो को प्रज्वलित कर दीपोत्सव कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया।

21000 दीपों के प्रज्वलन के तदपश्चात काशी के विद्धान पं० दिनेश शंकर दुबे, सीताराम पाठक, आयुष पाठक, राम मणी शर्मा, दीपक झां, अनुज पाण्डेय व शिव सागर दिक्षित द्वारा महाआरती सम्पन्न किया गया।

एक संक्षिप्त वार्ता में श्री वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का यह कार्यक्रम राष्ट्र को समर्पित है। ऐसा कार्यक्रम हमारे संस्कृति का अभिन्न अंग रहे है। इस पंच दीपदान का पहला दीपक राष्ट्र के नाम, दूसरा दीपक राष्ट्र की रक्षा में लगे जवानों के नाम, तीसरा दीपक अन्नदाता के नाम, चौथा दीपक कोरोना वारियर्स के नाम, पांचवा दीपक राम मंदिर के नाम समर्पित किया गया है।

दीपदान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लाक प्रमुख नाथ नगर दिग्पाल पाल, मेहदावल विधायक के अनुज राजेश कुमार, परिषद के राष्ट्रीय सह छात्रा प्रमुख प्रो. उमा श्रीवास्तव की उपस्थित रहीं। प्रो. उमा जी ने कहा कि बाबा तामेश्वरनाथ धाम की ऐतिहासिक धरा पर विद्यार्थी परिषद का यह बहुत ही अच्छा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। जिससे देश समाज मे एक संदेश जाएगा।

प्रदेश मंत्री राघवेंद्र सिंह और जिला संगठन मंत्री अंकुर पाल ने कहा कि कार्यक्रम की भव्यता युवा समाज सेवी वैभव चतुर्वेदी एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओ के अथक प्रयास से सम्भव हो पाया है।

दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान हजारों माताओं बहनों, भाइयों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराकर बाबा भोले नाथ के दरवार में भव्य महा आरती में भाग लिया। कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण अधिकारी विनय कुमार चतुर्वेदी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक ऋषि जी, विजय कुमार राय, प्रदेश सह मंत्री अजय दूबे,रितेश त्रिपाठी, राजेश कुमार पाण्डेय,अरविंद कुमार भट्ट, माधवेन्द्र तिवारी, अतुल उपाध्याय, रवि प्रताप सिंह , प्रदीप सिंह, आर्दश शुक्ला आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

र‍िपोर्ट : नवनीत मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *